Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav एजेंडा आजतक के 13वें संस्करण के मंच पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में उपचुनाव हुआ है. उसी की वजह से सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहे हैं. सीसीटीवी में वोट की डकैती कैद है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्राइवेट ड्रेस में वोट डालकर आ गई. इलेक्शन कमीशन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
साल में गरीब महिलाओं को 40 हजार देंगे- अखिलेश
अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 10 हजार बहुत बड़े होते हैं. अब बहुत सारी माताएं-बहनें 10 हजार रुपए का इंतजार कर रही हैं. लेकिन उनके साथ धोखा हो गया. हम लोगों ने तैयारी कर ली है. मुझे याद है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पेंशन के जरिए महिलाओं को 500 रुपए देना शुरू किया था. उसके बाद जो चुनाव था, उसमें हजार रुपए देने जा रहे थे. उसके बाद लोकसभा का चुनाव आया तो ढाई हजार देने जा रहे थे. पिछला चुनाव जीत गए और अगला चुनाव 2027 का जो होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी की हमारी माताएं-बहनें जो थी, जिन्होंने अपना पैसा खोया है. समाजवादी तय करेंगे और गरीब माताएं-बहनों को साल में 40 हजार रुपए देने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने ये भी बताया कि ये पैसा कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि गूगल पर सर्च कर देखिए कि देश के 10 बड़े उद्योगपतियों पर कितना उधार है? देश के जितने भी उद्योगपति हैं, सबपर उधार है पैसा. हम भी सरकार में आकर उधार लेकर गरीब माताओं-बहनों को 40 हजार रुपए साल का देने का काम करेंगे.
साल 2027 में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे?
क्या साल 2027 विधासनभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे. कांग्रेस के परफॉर्मेंस के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, साथी को समझाना चाहिए. जीत ही आधार हो हमारा.
चुनाव की कैसी तैयारी है?
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का चुनाव देश का चुनाव होगा, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री वहां से चुनकर आते हैं. हम लोगों को हर दिन तैयारी करनी पड़ेगी. जिनसे मुकाबला है, वो बहुत तैयारी के साथ चुनाव लड़ते हैं. जो हारने वाला है, वो जानता है कि जीता कैसा जा सकता है? उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमारी अच्छी तैयारी है. इसलिए हम लोगों पर SIR थोपा जा रहा है. उन्होंने बिहार में SIR का टेस्ट किया. अब वो बंगाल में ऐसा कर रहे हैं. लेकिन हमें ममता दीदी पर भरोसा है कि वो इसे कामयाब नहीं होने देंगी. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पहले भी परिणाम दिया है, उससे भी अच्छा परिणाम देगा.
रूस से जेपी लाल टोपी लेकर आए थे- अखिलेश
पुतिन के इंटरव्यू के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लाल रंग और हमारा रंग, ये लाल रंग रसिया से आया है. अगर हमारी टोपी का इतिहास जो लोग जानते होंगे, ये लाल रंग जो टोपी का है, कभी जयप्रकाश जी रसिया गए थे, वो टोपी का लाल रंग लेकर आए थे. वही सिद्धांत आज हमलोग आगे बढ़ा रहे हैं.
SIR पर क्या बोले अखिलेश यादव?
SIR पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो SIR चल रहा है यूपी में, उससे ये लग रहा है कि 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को फिर फॉर्म भरना पड़ेगा. वो परेशानी में आएंगे. फाइनल SIR के बाद 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को परेशानियां होंगी. उन्होंने कहा कि जो मैपिंग ऐप बना है, वो उतना सहयोग नहीं कर रहा है, लोगों को. मैपिंग ऐप बनाने वाले लोग बीजेपी को इलेक्ट्रोरल बॉन्ड दिए हैं. जिसने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड दिया है और उसकी कंपनी हो तो आम जनता को परेशानी उठानी ही पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: