Chirag Paswan
Chirag Paswan एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने शिरकत की. चिराग पासवान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अलग नहीं रह सकता हूं. मैं पीएम से बहुत प्यार करता हूं. चिराग ने कहा कि अगले 5 साल बिहार में वो बदलाव दिखेंगे, जो पिछले दो दशक में हम लोग उम्मीद कर रहे थे. ऐसे में अगले 5 साल उस अनुभव का होना जरूरी है, जो सीएम नीतीश कुमार के पास है.
बीजेपी के साथ गठबंधन वाला किस्सा-
चिराग पासवान ने कहा कि साल 2013 में मैं नरेंद्र मोदी के साथ गठबंधन में जाना चाहता था, क्योंकि देश में पहली बार एक ऐसे प्रधानमंत्री पद के दावेदार आए, जो सवा सौ करोड़ देशवासियों की बात करते थे, वो सबको साथ लेकर सबके विकास की बात करते थे. हम चाहते हैं कि जाति-धर्म से हटकर हम विकास की बात करें. कब तक हम विकासशील रहेंगे? विकसित बनने के लिए उसके लिए रोडमैप क्या होगा? उस समय पहली बार इन चीजों की बात करते थे, उस समय करोड़ों युवाओं के साथ मैं भी एक युवा था, जो उनके साथ गठबंधन करना चाहता था.
सीटों का बंटवारा कैसे हुआ था?
चिराग पासवान ने कहा कि संख्या को लेकर चर्चाएं हो रही थी. लेकिन मैंने कहा था कि बीजेपी को 100 से कम सीटों पर नहीं लड़ना चाहिए. इसके बाद जो सीटें बची थी तो उसमें से हम लोगों ने फाइनल किया. मुझे 29 सीटें मिली. उसमें से कई हारी हुई सीटें थी. लेकिन हमने 19 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें से 16 ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की, जो पहले हमने नहीं जीती थी.
बिहार में 10 साल में पलायन रोकेंगे- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि मैं सिर्फ विकास की बात करना नहीं चाहता, बल्कि उसे धरातल पर उतारना चाहता हूं. मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करता हूं. उन्होंने कहा कि एक विकसित बिहार बनाने को लेकर कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसपर मेरे पास समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में हम पलायन रोकेंगे और जो लोग चले गए हैं, उनको भी वापस लाएंगे.
सीएम नीतीश सेहतमंद हैं- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की सेहत के लिए कही जा रही गलत बातें अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास जब कुछ बोलने के लिए नहीं था, तो उन लोगों ने सीएम पर व्यक्तिगत प्रहार किया. उनकी सेहत को निशाना बनाया.
2030 में चुनाव लड़ूंगा- चिराग
चिराग ने कहा कि मैं इस बार ही चुनाव लड़ना चाहता था. नेगोशिएशन इतना लेट हुआ कि मेरे पास समय ही नहीं था कि मैं अपने चुनाव का समय निकाल सकूं. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से बोल रहा हूं कि मैं सक्रिय भूमिका में बिहार में रहना चाहता हूं. मैं व्यवस्था का हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, तभी विचार जाऊंगा, ऐसी मेरी कोई सोच नहीं है. मैं 2030 में विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.
तेजस्वी यादव पर क्या बोले चिराग?
चिराग पासवान ने कहा कि ये वो विरासत है, जिसे आप ढो रहे हैं. इसे आप ना बढ़ा नहीं रहे हैं. आप सांप्रदायिक समीकरण, जातीय समीकरण पर बात करते हैं. 2010 में आरजेडी बिहार से समाप्त हो गई थी. 2015 में नीतीश कुमार का साथ मिला. 2020 में मैं गुनहगार रहा.
ये भी पढ़ें: