Ahmedabad Plane Crash Viral Video
Ahmedabad Plane Crash Viral Video अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चंद सेकंडों में सबकुछ तबाह हो गया. मजबूत से मजबूत मेटल के पिघल गया. लाशें तक जल गईं. लेकिन भगवद्गीता को कुछ नहीं हुआ. वो पूरी तरह से सही-सलामत है. ये दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विमान हादसे में सबकुछ जल गया. लेकिन भगवद्गीता को कुछ नहीं हुआ. ये वीडियो बिहार के एक मशहूर यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि हादसे की जगह पर बचाव कार्य चल रहा है. वीडियो में एक शख्स के हाथ में भगवद्गीता है. वीडियो में दिख रहा है कि ये धार्मिक ग्रंथ पूरी तरह से सुरक्षित है. इस धार्मिक किताब के पन्ने तक सेफ हैं. वो शख्स भगवद्गीता का एक-एक पन्ना पलटकर दिखा रहा है. इस वीडियो में गुजराती में लिखा है कि विमान हादसे में प्लेन पूरी तरह से जल गया. लेकिन भागवद्गीता को कुछ नहीं हुआ.
क्या किया जा रहा है दावा?
बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है. मनीष कश्यप ने लिखा है कि विमान में एक यात्री भागवद्गीता के साथ सफर कर रहा था. भगवद्गीता बिल्कुल सही सलामत प्लेन के मलबे में मिला है.
आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी सच्चाई की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर ये सच है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.
प्लेन में सवार थे 242 लोग-
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे. इसमें से 12 क्रू मेंबर्स थे. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक मुसाफिर जिंदा बच गया. हादसे में बचने वाले का नाम विश्वास कुमार रमेश है. विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की एक बिल्डिंग पर गिरा. इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के कई छात्रों की भी जान चली गई है. जबकि कई छात्र जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: