
कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के शहरों यानी NCR की आबो-हवा (Pollution)'बहुत खरा' की श्रेणी में ही बनी हुई थी. हालांकि, अब दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए गुड न्यूज आ गई है. हवा की रफ्तार बढ़ने पर क्वालिटी में सुधार हुआ तो पाबंदियों में थोड़ी ढील भी दी गई.
वर्क फ्रॉम होम को लेकर 24 नवंबर को होगा फैसला
अब दिल्ली में निर्माण और इमारतों को ध्वस्त करने की गतिविधियों से प्रतिबंध हटा दिया गया है. प्रदूषण के हालात की समीक्षा के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि स्कूल फिर से खोलने औऱ सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम पर 24 नवंबर को फैसला लिया जाएगा. वहीं, गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले सीएनजी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाए या नहीं, इसपर भी 24 नवंबर को ही फैसला होगा.
आनंद विहार में 430 से 329 पर आया AQI
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक समय तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 तक चला गया था. इसे फिर से सुधारने के लिए सरकार ने तमाम कोशिशें की. उन्होंने कहा कि बीते दिन यानी रविवार को आनंद विहार का क्वालिटी इंडेक्स 430 था, जोकि आज यानी सोमवार सुबह घटकर 329 हो गया है. वहीं, अशोक विहार में 394 से घटकर 309 हो गया है.
प्रदूषण से दिल्ली के बिगड़ते हालातों को लेकर आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई पाबंदियों का दायरा घटाने को लेकर बातचीत हुई. धीरे-धीरे कर चीजों पर जल्द ही छूट मिलने लगेगी.
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी बुधवार को सुनवाई के दौरान अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्रदूषण के मामले में में ब्यूरोक्रेट्स कुछ नहीं करना चाहते हैं. राज्य सरकारें अपनी-अपनी ओर से कई कदम उठा रही हैं, ताकि दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: