scorecardresearch

Alwar: तैयार होते हैं 1000 तरह के सजावटी सामान.. देश-विदेश में होती है सप्लाई, घर-घर में किया जाता तैयार

राजस्थान के औद्योगिक राजधानी व एनसीआर का हिस्सा अलवर पर्यटन के साथ ही अब अपने सजावटी सामान के लिए भी देश दुनिया में खास स्थान रखने लगा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम मंत्री, नेता, अभिनेता सभी स्वदेशी सामान को अपनाने की अपील कर चुके हैं. दिवाली के मौके पर इसका असर भी नजर आने लगा है. सजावटी सामान का नाम आते ही राजस्थान के अलवर की चर्चा होने लगती है. अलवर से सजावटी सामान देश दुनिया में सप्लाई होते हैं. 1000 तरह के बंदरवाल, लटकन, झालर, रंगोली, माला, स्टीकर सहित तरह-तरह की चीज जो कहीं पर आसानी से नहीं मिलती, वो सब चीज अलवर में तैयार होती हैं. करीब 1000 तरह के सजावटी सामान अलवर से देश के अलावा 18 देश में सप्लाई होते हैं.

अलवर की चीज़ों की हाई डिमांड
राजस्थान के औद्योगिक राजधानी व एनसीआर का हिस्सा अलवर पर्यटन के साथ ही अब अपने सजावटी सामान के लिए भी देश दुनिया में खास स्थान रखने लगा है. अलवर में तैयार होने वाली चीजों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यह चीज स्वदेशी होती हैं. साथ ही चाइनीज आइटम की तुलना में सस्ती, सुंदर और टिकाऊ रहती है. 

दिवाली से पहले अलवर में खरीददारों का मेला
अलवर में तैयार होने वाले सजावटी सामान को साल भर महिलाएं तैयार करती हैं. इस काम में 8 से 10 हजार महिला, पुरुष, बच्चे जुड़े हुए हैं. जो घरों में रात दिन सजावटी सामान तैयार करते हैं. दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए इन सजावटी सामान की आवश्यकता होती है. इसलिए दिवाली से 2 महीने पहले देश दुनिया के खरीददार अलवर पहुंचने लगते हैं. अलवर से यह सामान दुनिया के कोने में जाता है. बीते सालों की तुलना में इन सामान की डिमांड कई गुना ज्यादा बढ़ी है.

व्यापार से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि हजारों तरह के आइटम्स अलवर में तैयार होते हैं. एक आइटम के सैकड़ो डिजाइन बनते हैं. बल्क में फैक्ट्री के अलावा घरों में भी महिलाएं इन सजावटी सामानों को तैयार करती हैं दिवाली व शादी में उनकी खास डिमांड रहती है. दिवाली के मौके पर पटरी मार्केट के दुकानदार भी सामान को खरीदते हैं और इनको बाजार में बेचते हैं. इस बार दिवाली पर सजावटी सामान की डिमांड बीते साल की तुलना में ज्यादा है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

क्य-क्या चीजें होती है तैयार
अलवर में 1000 तरह के बंदरवाल, लटकन, झालर, रंगोली, माला, स्टीकर, रंग-बिरंगे फूलों की माला गुलदस्ता दीपक दीवार की लाइट्स, मोमबत्ती छोटे दिए, टेबल डेकोर, डायनिंग एरिया, किचन, लिविंग रूम में लगने वाली चीज सहित हजारों आइटम व चीज तैयार होती है.

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट