scorecardresearch

भारत में अमेरिका के B1 और B2 वीजा के लिए प्रक्रिया शुरू, इन लोगों को इंटरव्यू में मिलेगी छूट

अमेरिकी मिशन की तरफ से B1 (व्यवसाय) और B2 (पर्यटन) वीजा के लिए प्रकरण शुरू कर दिया गया है. विदेश विभाग की तरफ से काउंसलर्स अधिकारियों को कुछ श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार में छूट देने का निर्देश दिया गया है.

US visa rule US visa rule
हाइलाइट्स
  • अमेरिका के B1 और B2 वीजा का प्रकरण शुरू

  • 48 महीने पहले वीजा रिन्यू के लिए आवेदन करने वालों को मिलेगी इंटरव्यू में छूट

अमेरिका की तरफ से भारत में सितंबर से व्यक्तिगत रूप से B1 (व्यवसाय) और B2 (पर्यटन) वीजा के लिए प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट की तरफ से काउंसलर्स को 31 दिसंबर तक कुछ श्रेणियों में इंटरव्यू में छूट देने का निर्देश दिया है. यह केवल F, H-1, H-3, H-4, L, M, O, P, Q, और अकादमिक J वीजा वालों के लिए होगा. वहीं यह नियम उन आवेदकों के ऊपर लागू नहीं होगा जिनका पहले एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जा चुका है. 

इंटरव्यू में इन्हें मिलेगी छूट
अमेरिका दूतावास की तरफ से कहा गया कि जिन्होंने 48 महीने पहले वीजा रिन्यू  करने के लिए आवेदन किया था उन्हें इंटरव्यू में छूट दी जाएगी.  वहीं कोरोना वायरस के चलते नई दिल्ली चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के अमेरिकी दूतावास में गैर-आप्रवासी के लिए वीजा का कार्य फ़िलहाल लंबित रहेगा. 

ऐसे करें यूएस वीजा अप्रूवल के लिए आवेदन
अमेरिकी दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप ustraveldocs.com पर जाकर कर सकते है. आपका आवेदन एक्सेप्ट होने के बाद आपको ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा. दूतावास की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस बार अपॉइंटमेंट स्लॉट बहुत सीमित हैं. जिसके चलते हम सभी सभी यात्रियों को उनकी निर्धारित यात्रा तारीखों से पहले एडजस्ट नहीं कर सकते हैं, भले ही उनकी यात्रा का उद्देश्य काफी संवेदनशील ही क्यों न हों.