Jai Anmol Ambani and Krisha Shah (Courtesy Armaan Jain's Instagram)
Jai Anmol Ambani and Krisha Shah (Courtesy Armaan Jain's Instagram) अंबानी परिवार में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने वाली है. जी हां, इस बार मुकेश अंबानी के छोटे भाई और बिज़नेसमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की शादी होने जा रही है. जय अनमोल ने दिसंबर 2021 में कृशा शाह से सगाई की थी.
और हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर हो रही कुछ तस्वीरों और वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
जय अनमोल ने कृशा को उठाया गोद में:
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जय अनमोल कृशा को अपनी गोद में उठाकर ले जा रहे हैं. वीडियो पर #merebhaikishadi लगाया गया है. इसके अलावा जय अनमोल, कृशा और टीना अंबानी की साथ में फोटोज भी आ रही हैं.
तस्वीरों को देखकर यही कहा जा रहा है कि जय अनमोल और कृशा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हालांकि अंबानी परिवार ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.
12 दिसंबर को हुई थी सगाई:
जय अनमोल और कृशा ने 12 दिसंबर को जय अनमोल के जन्मदिन के मौके पर सगाई की थी. उनकी सगाई की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. तबसे ही लोग अंबानी परिवार के एक और बेटे की शादी का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना यह है कि उनकी शादी का आयोजन कितना भव्य होता है.