
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा दौरे पर जाने वाले हैं. केजरीवाल का गोवा दौरा 3 दिन का होगा. पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिलकर गोवा में सरकार चलाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 13 वर्षों से गोवा में बीजेपी और कांग्रेस की संयुक्त सरकार चल रही है. इस दौरान राज्य में अवैध निर्माण, अवैध खनन, भ्रष्टाचार, हिंसा, और कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती गई है.
बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन 13 सालों में गोवा में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा फैल गया है कि राज्य में रहने वाले आम लोग भय में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर राज्य में गुंडाराज को बढ़ावा दिया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई भी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है तो उसे धमकाया जाता है या उसपर हमला किया जाता है. उसको रोजाना टॉर्चर झेलना पड़ता है.
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, सड़कों की हालत खराब है, बिजली कटौती आम बात हो गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है और पर्यटन उद्योग भी गहरे संकट में है. केजरीवाल ने कहा कि गोवा की संस्कृति पर भी लगातार हमला हो रहा है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है.
AAP कार्यकर्ता उठा रहे आवाज- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन सब मुद्दों को लेकर बहादुरी से आवाज उठा रहे हैं और गोवा के लोगों के हित में संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की टीम जनता के बीच जाकर उनके हकों के लिए लड़ रही है और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सशक्त आंदोलन कर रही है.
3 दिन के गोवा दौरे पर जाएंगे केजरीवाल-
केजरीवाल ने बताया कि वे तीन दिन के दौरे पर गोवा जा रहे हैं, जहां वे पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उनका उद्देश्य गोवा की वर्तमान स्थिति को समझना और वहां के लोगों के साथ संवाद करके पार्टी की अगली रणनीति तय करना है.
ये भी पढ़ें: