scorecardresearch

बोर्ड एग्जाम में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाए हैं तो ले जाइए स्कूटर...इस राज्य ने निकाली बेहतरीन स्कीम

असम सरकार ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बेहतरीन स्कीम निकाली है. इसके तहत स्कूटर 29,748 लड़कियों और 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6,052 लड़कों को दिया जाएगा. 

Assam government to give scooter to students (Representative Image/ Freepik) Assam government to give scooter to students (Representative Image/ Freepik)
हाइलाइट्स
  • करोड़ों में है लागत

  • लाने होंगे 60 प्रतिशत से ऊपर अंक

असम सरकार ने इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले 35,800 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटर देने का फैसला किया है. स्कूटर 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 29,748 लड़कियों और 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6,052 लड़कों को दिया जाएगा. 

बुधवार को गुवाहाटी के जनता भवन में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट के फैसलों की घोषणा करते हुए असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा, “स्कूटर वितरण समारोह 30 नवंबर से आयोजित किया जाएगा और उद्घाटन कार्यक्रम कामरूप (मेट्रो) और कामरूप जिले में होगा.

करोड़ों में है लागत
प्रस्ताव के तहत उच्च शिक्षा विभाग नोडल प्राचार्यों के माध्यम से लाभार्थियों को पंजीकरण और बीमा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. इस कदम पर होने वाली कुल लागत 258.9 करोड़ रुपये है. असम कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि प्रांतीय कॉलेजों में निश्चित वेतन के लिए काम करने वाले सहायक प्रोफेसरों के मासिक वेतन को बढ़ाकर 55,000 रुपये (निश्चित) किया जाएगा. इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने मिशन बसुंधरा के दूसरे चरण के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की.