scorecardresearch

BJP: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कर रही मिशन मूड में काम, प्रवासी बंगालियों को साधने की रणनीति 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर  बीजेपी खास तौर पर ऐसे प्रवासी बंगालियों को साध रही है, जो पश्चिम बंगाल के बाहर के दूसरे राज्यों में काम करते हैं और जिनके पास पश्चिम बंगाल में मतदान का अधिकार है. बीजेपी ने बंगाल के बाहर 150 से ज्यादा ऐसे  जिलों की पहचान की है, जहां प्रवासी बंगाली हिंदुओं की ठीक ठाक संख्या है.

BJP (Representative Photo) BJP (Representative Photo)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने बंगाली मतदाताओं को साधने के लिए अपनी रणनीति पर मिशन मूड से काम शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बीजेपी खास तौर पर ऐसे प्रवासी बंगालियों को साध रही है जो पश्चिम बंगाल के बाहर के दूसरे राज्यों में काम करते हैं और जिनके पास पश्चिम बंगाल में मतदान का अधिकार है. बीजेपी रणनीति के तहत दूसरे राज्यो में प्रवासी बंगालियों के बीच में भी बीजेपी अपनी उन राज्य ईकाईयों के जरिए पहुंच रही है जो भले बंगाल के वोटर ना हो पर उनके संपर्क, संबंध और नाते-रिश्तेदार बंगाल में रहते है.

की गई है सूची तैयार
इस बार विधानसभा चुनाव बीजेपी रणनीतिकारों के अनुसार पार्टी बंगाल में बिहार की तर्ज एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव के माध्यम से बंगाली मतदाताओं के बड़े वर्ग को अपने साथ जोड़ने के प्रयास में जुटी है. बीजेपी बंगाल की जनता को ये संदेश भी देना चाहती है कि दुर्गा पूजा केवल बंगाल का नहीं बल्कि राष्ट्रीय त्योहार है.

यही वजह है कि दुर्गा पूजा के मौके पर बीजेपी महानगरों और अन्य राज्यों में रहने वाले बंगालियों को जोड़ने के लिए खास योजना बनाई है. यूपी, मुंबई, दिल्ली, बिहार, झारखंड, बेंगलुरु जैसे शहरों के उन क्षेत्रों में जहां 40000 से अधिक बंगाली समुदाय के लोग हैं, वहां बीजेपी पूजा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम आदि के जरिए ना सिर्फ बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर पेश करेगी उसके सहारे  विकसित बंगाल का विजन भी पेश किया जाएगा. इसके लिए इन शहरों के दुर्गा पूजा पंडालों,आयोजन समितियों की सूची तैयार की गई है.

चलाए जाएंगे कई कार्यक्रम
बीजेपी की कोशिश है कि टीएमसी के मुकाबले बंगाल की जनता के सामने एक ऐसा राजनीतिक विकल्प पेश करना जो बंगाल की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और सम्मान की रक्षा करे. बीजेपी ने बंगाल के बाहर 150 से ज्यादा ऐसे  जिलों की पहचान की है जहां प्रवासी बंगाली हिंदुओं की ठीक ठाक तादात है. इन जिलों में बंगाली हिंदुओं के बीच में पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

बीजेपी की राज्य ईकाईयां अपने कार्यकर्ताओं , नेताओं, विधायकों और सासंदो  के जरिए अपने अपने राज्य और क्षेत्र के बंगाली बहुल इलाकों में स्नेह मिलन, चाय पर चर्चा, साथ ही इलाकों के प्रबुद्ध और प्रभावशाली बंगाली समाज के लोगो के साथ संवाद के कार्यक्रम करेगी. कई मौकों पर पीएम मोदी ने भी पार्टी के सांसदों को संगठन के साथ मिलकर अलग-अलग समाज के त्योहारों मनाने के कार्यक्रम करने की सलाह दी है.

(हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट)

​​​