यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (PTI)
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (PTI) यूपी विधानसभा में योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट पास हुआ. इस बार 33 हजार 700 करोड़ का बजट पास हुआ है. सबसे पहले सभी दलों ने बजट पर चर्चा की. आखिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए. सीएम योगी ने सदन में कहा कि यूपी जैसे राज्य में दंगे होते थे. लोगों के मन में उत्तर प्रदेश का नाम सुनकर डर पैदा होता था. देश के सबसे बड़े राज्य की जो स्थिति पहले थी, वो विकास में बाधक थी. लेकिन 5 वर्ष में यूपी के बारे में परसेप्शन बदला है. नए विश्वास के साथ यूपी का हर व्यक्ति जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर सरकार के विज़न से खुद को जोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने लिए तत्पर दिखाई देता है.
सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां-
सीएम योगी ने सदन में सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों से यूपी में आए थे. राज्य सरकार ने उनके लिए व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को लगता था कि प्रवासी श्रमिक कहां जाएंगे? उनको लाने के लिए यूपी की सरकार ने काम किया है. सीएम ने साल 2018 में आई ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसमें भी प्रदेश को सफलता मिली. उन्होंने कहा कि यूपी दंगामुक्त हो सकता है. यूपी ने करके दिखाया है. आज हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है. Ease of living को दिशा में उत्तर प्रदेश ने काम किया.
चर्चा में शामिल होने पर सीएम ने धन्यवाद किया-
अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेने वाले विपक्ष के विधायकों का भी मुख्यमंत्री ने धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा कि जिन सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया, उनका धन्यवाद. उत्तर प्रदेश ने अपने वित्तीय प्रबंधन का लोहा मनवाया है. न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर में, बल्कि लोक कल्याण के कार्यों में भी काम किया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप देश की Economy का Growth Engine बना सकें, इसके लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए ये अनुपूरक बजट है.
1 ट्रिलियन इकोनॉमी का टारगेट-
यूपी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का टारगेट तय किया है, ताकि देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा हो सके. इसका जिक्र ने सीएम योगी ने किया. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है. यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा है. यूपी एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. पहले जहां 2015-16 में एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था, आज 1.56 लाख करोड़ का है. आज 6 एक्सप्रेस वे के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.
बजट चर्चा में चीनी मिलों का जिक्र-
मुख्यमंत्री ने बजट चर्चा के दौरान सवालों के जवाब देते हुए चीनी मिलों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले चीनी मिल बंद हो रही थीं, आज यूपी से चीनी का एक्सपोर्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 1.81 लाख करोड़ का भुगतान हुआ है.
औद्योगिक विकास की बात पर सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं. बेहतरीन कनेक्टिविटी ने यूपी के विकास को गति दी है. पुलिस के आधुनिकीकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 64 हजार पुलिस भर्ती को पूरी तत्परता के साथ यूपी सरकार ने किया है. पुलिस की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की गई है.
बजट में स्मार्ट सिटी का जिक्र-
बजट चर्चा के दौरान सीएम योगी ने स्मार्ट सिटी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने काम किया है. सभी मयुनिसिपल कॉर्परेशन को ITMS के साथ जोड़ा है. पहले कोई भी Safe City नहीं थी. आज 18 शहरों को ना सिर्फ ITMS के साथ जोड़ा गया है, बल्कि ये शहर अपने को Safe City घोषित कर सकते हैं.
यूपी में G20 के आयोजन पर फोकस-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि G20 के आयोजनों में यूपी की भी भूमिका रहेगी. सीएम ने कहा कि भारत पीएम मोदी की अगुवाई में G20 का नेतृत्व करेगा. G20 के कुछ कार्यक्रम यूपी में होने हैं. यूपी इसमें भी भूमिका निभाएगा.
कुंभ के लिए 521 करोड़ का बजट-
साल 2025 में महाकुंभ की तैयारी के लिए 521 करोड़ रुपए दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि दिव्य और भव्य कुम्भ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. साल 2025 में हमारी सरकार को फिर से दिव्य और भव्य कुम्भ के आयोजन करने का मौका मिलेगा. इसके लिए भी धन की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: