

दीपावली छठ पूजा में दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में यात्री अपने घर लौटते है. इस बीच वह नशाखुरानी गिरोह पॉकेटमारों और चेन स्नैचिंग गिरोह का अक्सर शिकार हो जाते है. इसको लेकर समस्तीपुर रेलमंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के साथ ट्रेन में स्टेशन पर आरपीएफ की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि यात्री सतर्क होकर सुरक्षित यात्रा करें.
कैसे किया जा रहा जागरूक
यात्रियों के बीच पर्चा बांटा जा रहा है, जिसमे ट्रेन में चैन पुलिंग नहीं करने, पथराव करने से बचने, जहरखुरानी से बचने आदि का सुझाव लिखा हुआ है. बता दे कि दीपावली छठ पूजा में काफी संख्या में लोग घर लौट रहें है. समस्तीपुर रेलमंडल में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ जांच अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है. जिसमे खास तौर से सामानों के अंदर विस्फोटक सामग्री शराब की तस्करी सहित विवादित चीजों की खोजबीन के अलावा जांच टीम यात्री के बीच जागरूकता से संबंधित छपा हुआ पंपलेट बांट रही है.
क्या लिखा है पम्पलेट में
जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ उपनिरीक्षक विवेक कुमार साथ में उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव प्लेटफार्म ऑन ड्यूटी स्टाफ के साथ मिलकर समस्तीपुर जंक्शन में आने जाने वाली गाड़ियों व प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच पम्पलेट बांट रहे हैं.
जिसमें जहरखुरानी, ट्रेन पर पत्थरबाजी न करने, रेलवे लाइन पर सेल्फी न लेने, अनावश्यक चैन पुलिंग, रेलवे लाइन पर असुरक्षित गतिविधि, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने और अन्य यात्रियों के सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर जागरूकता फैलाया गया. ताकि त्योहार में घर लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सकें.