
Sanjay Singh
Sanjay Singh आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' के नाम से सरयू से संगम तक की पदयात्रा की शुरुआत की है. उनकी यात्रा अयोध्या से प्रयागराज तक होगी. उनकी यात्रा की शुरुआत देवकाला तिराहा स्थिति एक लॉन में आयोजित जनसभा से हुई. संजय सिंह की ये पदयात्रा 13 दिनों तक चलेगी और इस दौरान वो 180 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
बेरोजगार, किसान, सामाजिक न्याय मुद्दा- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी की यात्रा की शुरुआत AAP सांसद संजय सिंह ने सरयू घाट से की. इसी दौरान संजय सिंह ने कहा कि हमने सरयू घाट से संकल्प लिया है कि हम पूरे उत्तर प्रदेश में रोज़गार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोगों को जागृत करेंगे. आज इसकी शुरुआत हो गई है और हम आम आदमी पार्टी की इस यात्रा को अयोध्या से प्रयागराज तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दो प्रमुख मुद्दे हैं. पहला मुद्दा बेरोज़गार के खिलाफ ये यात्रा है. नौजवान बेरोजगार है. कृषि क्षेत्र का किसान बेरोजगार है. दुकानों पर बुलडोजर चल रहा है. उत्तर प्रदेश में मध्यम, लघु और कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी जो महिषासुर की तरह प्रदेश को निगल रही है, रोजगार का इंतजाम सरकार करे. संजय सिंह ने कहा कि दूसरा मुद्दा सामाजिक अन्याय के खिलाफ सामाजिक न्याय की मांग को लेकर ये यात्रा है.

कथावाचक का सिर मुड़वाना, बुजुर्ग से पेशाब चटवाने का मुद्दा- संजय
उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि कथावाचक का सिर मुड़वा दिया जाता है. कहीं पासी समाज के बुजुर्ग से पेशाब चटवाई जाती है. कहीं बुलंदशहर में सीआरपीएफ के जवान को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता है. उत्तर प्रदेश में आरक्षण में घोटाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम रामराज्य की बात करते हैं तो रामराज्य का मतलब ही ये है कि समान दृष्टि से सबसे साथ न्याय और उसका ही उल्लंघन सरकार कर रही है तो ये तो इसी मुद्दे को लेकर हमारी यात्रा है.
13 दिन, 180 किमी की पदयात्रा-
आम आदमी पार्टी 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा 12 नवंबर से 24 नवंबर तक 13 दिन की होगी. इस दौरान कार्यकर्ता 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. ये पदयात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी से होकर प्रयागराज पहुंचेगी. इस पदयात्रा का थीम 'मैं देश बचाने निकला हूं' है.
ये भी पढ़ें: