31 दिसंबर की रात हुड़दंग मचाया तो थाने में गुजर सकती है रात
31 दिसंबर की रात हुड़दंग मचाया तो थाने में गुजर सकती है रात
बरेली: 2026 नए साल आने में कुछ ही घंटे रह गए हैं. ऐसे में तमाम होटल रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न की तैयारी भी जोरो शोरो से हो रही है. वहीं अब नए साल 2026 के जश्न को लेकर बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जोश में जाकर नए साल के जश्न को मनाना कहीं भारी न पड़ जाए इसी संबंध में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है 2025 कि 31 दिसंबर की रात अगर किसी ने भी हुड़दंग मचाने, सड़क पर उत्पात करने या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, नए साल का जश्न मनाने के चक्कर में कहीं छोटी सी गलती की वजह से रात थाने में ना गुजारनी पड़ जाए इसको लेकर बरेली पुलिस प्रशासन में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि, शहर के अंदर बीच सड़क पर जश्न के नाम पर अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अक्सर कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर गाड़ियां रोककर नाच-गाना, तेज आवाज में म्यूजिक, शराब के नशे में मारपीट और ट्रैफिक बाधित करने जैसी हरकतें करते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने कहा है कि, जो नियम और दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार ही खुशियां बनाए. वहीं इस संबंध में तमाम होटल और रेस्टोरेंट को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सड़क पर केक काटा तो हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि, सड़क पर केक काटना, डीजे बजाना, बाइक या कार से स्टंट करना, तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आएगा. ऐसे में यदि कोई भी कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो कानूनी कार्रवाई होना तय है. पकड़े जाने पर न सिर्फ वाहन सीज होंगे बल्कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा किया कि बरेली पुलिस का मकसद जश्न रोकना नहीं बल्कि शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. चेतावनी साफ है- हुड़दंग किया तो कार्रवाई तय है.
(रिपोर्टर: कृष्ण कुमार राज)
ये भी पढ़ें: