scorecardresearch

Bengaluru Traffic Challan: 1.61 लाख रुपए का चालान, पोस्ट वायरल! कीमत से ज्यादा आया स्कूटी का चालान... फिर भी नहीं सुधरा शख्स... अब वाहन जब्त

Bengaluru Scooty Traffic Challan: बेंगलुरु के एक शख्स ने यातायात नियमों की इतनी बार धज्जियां उड़ाई है कि उसका चालान उसकी स्कूटी के दाम से भी ज्यादा आ चुका है. इसके बावजूद भी वह आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता रहता है. सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आने पर अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाई है. स्कूटी को जब्त कर लिया है.

Bengaluru Traffic Challan (Photo Credit: X @HiShibamSarkar)  Bengaluru Traffic Challan (Photo Credit: X @HiShibamSarkar) 
हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु निवासी पेरियास्‍वामी पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है जुर्माना 

  • ट्रैफिक पुलिस जुर्माना नहीं देने पर एक और मामला कर सकती है दर्ज 

जब किसी के वाहन का एक बार चालान कट जाए तो वह चालक यह नहीं चाहेगा कि दूसरी बार भी ऐसा हो और उसे जुर्माना भरना पड़े लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी का एक-दो बार नहीं बल्कि यातायात नियम पालन नहीं करने के कारण 311 बार चालान काटा गया. इसके बावजूद स्कूटी चलाने वाला शख्स नहीं सुधरा. अब स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और उसकी कीमत से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. यह मामला बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
बेंगलुरु निवासी पेरियास्‍वामी के नाम पर रजिस्‍टर्ड स्‍कूटी नंबर KA-05-JX-1344 ने अब तक 311 बार ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन किया है. इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया करने पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. स्कूटी को जब्त कर लिया है और पेरियास्‍वामी पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 1.61 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आपको मालूम हो कि पेरियास्‍वामी ने जब स्कूटी खरीदी होगी उस समय उसकी कीमत औसतन लाख रुपए के आसपास होगी.

...तो इसलिए काटे गए चालान
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पेरियास्वामी एक ट्रैवल एजेंट हैं. जिस स्कूटी का चालान काटा गया है उसे सिर्फ पेरियास्वामी ही नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार सुदीप और एक अन्य व्यक्ति भी चलाते थे. चालान हेलमेट नहीं पहनने, सिग्नल जंप, वन-वे ड्राइविंग, स्कूटी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने और पैदल यात्री क्रॉसिंग पर रुकने जैसे उल्लंघनों के लिए जारी किए गए थे. 311 बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पेरियास्वामी पर जुर्माना लगाया गया. ये चालान अधिकांश शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके जारी किए गए. 

सम्बंधित ख़बरें

सोशल मीडिया पर की शिकायत
एक्‍स (X) पर एक यूजर शिबम ने लंबित जुर्मानों के स्क्रीनशॉट और उल्लंघनों की तस्वीरें पोस्ट कर दीं. उन्होंने लिखा, मैं इस व्यक्ति का काफी समय से पीछा कर रहा हूं. पिछले साल से उसका जुर्माना लगभग 1 लाख रुपए से बढ़कर 1.6 लाख रुपए हो गया है. आखिर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक इस शख्स का वाहन जब्त क्यों नहीं किया? शिबम ने एक्स पर साल 2024 का भी डाटा पोस्ट किया है. इसमें उस शख्स का 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपए का चालान आया था, जो फरवरी 2025 में 55 हजार 500 रुपए बढ़कर 1 लाख 61 हजार रुपए हो गया है. 

@HiShibamSarkar ने X पर अपनी पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए 4 तस्वीरें साझा की है. इसमें से तीन तस्वीरों में वह शख्स बिना हेलमेट के रोड पर दिखाई देता है. चौथी तस्वीर उसके स्कूटी पर आए चालान की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. एक्स पर शिकायत बढ़ने के बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई की है. स्कूटी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के मुताबिक पेरियास्वामी को बकाया जुर्माना चुकाना होगा. ट्रैफिक पुलिस जुर्माना नहीं देने पर एक और मामला दर्ज कर सकती है और अदालत में चार्जशीट पेश कर सकती है.