scorecardresearch

Weather Report: भीषण गर्मी से सावधान ! Delhi-Haryana समेत इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Report: बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया और चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें और खुद का ख्याल रखें.

Weather Update (File Photo) Weather Update (File Photo)

गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए है. रविवार को राजधानी दिल्ली का नजफगढ़ क्षेत्र देश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

इन राज्यों में रेड अलर्ट 

रविवार को दिल्ली में तापमान 44-47 डिग्री के बीच रहा जो कि सामान्य से 4-6 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है और इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. न सिर्फ दिल्ली में बल्कि हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. 

सम्बंधित ख़बरें

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और बच्चों, बुजुर्गों और बीमारी से ग्रस्त लोगों को अधिक ध्यान रखने को कहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि  दिन के समय घर से बाहर न निकलें और शरीर को हाइड्रेट रखें. पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छांछ का सेवन करते रहें.

कब जारी किया जाता है हीटवेव का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू लेता है तो हीटवेव का अलर्ट जारी किया जाता है. जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है. अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा हो जाए तो लू का अलर्ट जारी किया जाता है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मौसम विभाग ने कहा कि 22 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है. वहीं 22 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली में राजस्थान और गुजरात से ज्यादा गर्मी

आईएमडी के अनुसार दिल्ली के अधिकांश क्षेत्र राजस्थान की तुलना में अधिक गर्म थे. राजस्थान में थार रेगिस्तान है और यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाता है लेकिन रविवार को दिल्ली सबसे ज्यादा गर्म रहा. बता दें कि राजस्थान के बीकानेर  का तापमान रविवार को 44.6 डिग्री, बाड़मेर 45.8 डिग्री, जोधपुर 45.6 डिग्री, कोटा 46.2 डिग्री और श्रीगंगानगर 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश का आगरा राज्य का सबसे गर्म जगह रहा जहां   47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

हीट वेव से बचाव के लिए क्या करें ?

अधिक से अधिक पानी पियें. सूती वस्त्र पहनें. घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे, छाता, टोप यानी हैट व चप्पल का प्रयोग करें. गर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपड़े से ढककर रखें. तेज धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें. लू से प्रभावित व्यक्ति/ महिला को छाया में लिटाकर सूती गीले कपड़े से पोंछे अथवा नहलायें तथा जल्दी चिकित्सक से सम्पर्क करें. यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें.  ओआरएस, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी,  इमली का पानी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके.