scorecardresearch

Bhai Dooj 2025 Bank Holiday: भाई दूज आज, कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, जानें कहां खुलेंगे और कहां नहीं

Bhai Dooj 2025 Bank Holiday: अगर आपको बैंक शाखा में कोई जरूरी काम करना है, तो बैंक जाने से पहले ब्रांच में कॉल करके जानकारी ले लें क्योंकि अलग-अलग शहरों में छुट्टियों की तारीखें थोड़ी अलग हो सकती हैं.

Bhai Dooj 2025 Bank Holiday Bhai Dooj 2025 Bank Holiday
हाइलाइट्स
  • किन राज्यों में आज बैंक रहेंगे बंद

  • 24 अक्टूबर से खुलेंगे बैंक

दिवाली के बाद भी त्योहारों का सिलसिला जारी है. आज यानी गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के सभी बैंक ब्रांच आज बंद रहेंगे.

हालांकि ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि एटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी. इसलिए जरूरी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन की जा सकती है.

किन राज्यों में आज बैंक रहेंगे बंद

  • त्योहारों के क्षेत्रीय महत्व के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • गुजरात-भाई दूज और लक्ष्मी पूजा

  • उत्तर प्रदेश-चित्रगुप्त जयंती और भाई दूज

  • मणिपुर-निंगोल चक्कौबा

  • सिक्किम-भ्रातृद्वितीया

  • पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश- दीपावली से जुड़ी क्षेत्रीय पूजा और भाई दूज

24 अक्टूबर से खुलेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बैंक शुक्रवार, 24 अक्टूबर से सामान्य रूप से खुल जाएंगे. लेकिन इसके बाद फिर से वीकेंड के कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे. यानी इस हफ्ते बैंक सिर्फ एक दिन खुलेंगे.

इस बार दिवाली से लेकर भाई दूज तक का त्योहारी मौसम लंबा रहा. 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरुआत हुई, 20 अक्टूबर को दिवाली, और अब भाई दूज के साथ त्योहार खत्म होने को है. इन त्योहारों के बीच कई राज्यों में बैंकों ने स्थानीय अवकाश भी घोषित किए थे.

अक्टूबर 2025 में कुल 21 बैंक छुट्टियां
RBI के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर 2025 में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें से 13 छुट्टियां कार्यदिवसों (weekdays) में पड़ीं, जबकि बाकी रविवार और शनिवार के कारण थीं. सामान्य रूप से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस महीने त्योहारों के चलते पहले और तीसरे शनिवार को भी कई जगह बैंकों ने छुट्टी रखी.

अक्टूबर के बाकी बची बैंक की छुट्टियां
अगर आप महीने के अंत में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं, तो यहां हॉलिडे की लिस्ट देख सकते हैं. 

  • 25 अक्टूबर: चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बंद)

  • 26 अक्टूबर: रविवार (सभी राज्यों में बंद)

  • 27 अक्टूबर: छठ पूजा (शाम की पूजा)-कोलकाता, पटना, रांची

  • 28 अक्टूबर: छठ पूजा (भोर की पूजा)-पटना, रांची

  • 31 अक्टूबर: सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती-अहमदाबाद में बैंक बंद

ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह
अगर आपको बैंक शाखा में कोई जरूरी काम करना है, तो बैंक जाने से पहले ब्रांच में कॉल करके जानकारी ले लें क्योंकि अलग-अलग शहरों में छुट्टियों की तारीखें थोड़ी अलग हो सकती हैं. वहीं डिजिटल बैंकिंग के काम 24x7 जारी रहेंगे, इसलिए आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए अपने वित्तीय लेनदेन आसानी से कर सकते हैं.