संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सहित विभिन्न किसान संघों ने केंद्र के सामने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार यानि 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल ग्रामीण भारत बंद (Gramin Bharat Bandh) का आह्वान किया. भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान सैकड़ों किसानों के 'दिल्ली चलो' (Delhi Chalo) विरोध प्रदर्शन के बीच आया, जो हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) से मार्च कर रहे हैं और उन्हें अंबाला (Ambala) के पास हरियाणा की सीमाओं पर रोक दिया गया है. यह एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला. किसानों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में भाग लिया. भारत बंद की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के दौरान बिहार के बेगूसराय में भी सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और जुलूस निकाला. माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में वाम दलों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इन नेताओं ने कहा कि देश में जनविरोधी सरकार है, बजट में युवाओं के लिए रोजगार की कोई चर्चा नहीं की है. देश मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाह से त्रस्त है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल किया है.
पंजाब के जिला फरीदकोट में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. किसानों के साथ 17 और मुलाजिम जत्थे बंदियों ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया. भारत बंद को लेकर किसान संगठन फरीदकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे-54 को बंद कर अपना रोष जताया. किसानों का यह रोड जाम शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी वाहनों के लिए रास्ता बंद है.
भारत बंद के दौरान किसान और ट्रेड यूनियनों के अलावा पंचायत खापों ने दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला टोल को बंद करते हुए जाम लगा दिया. किसान व अन्य संगठनों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर विश्वासघात के आरोप लगाए. साथ ही सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए किसानों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने और किसानों की मांगों को पूरा करवाने की मांग उठाई. कहा कि जरूरत पड़ी तो पंचायत खापें बॉर्डर पर किसानों के पक्ष में पहुंचेंगी.
भारत बंद का असर दिल्ली से सटे नोएडा शहर में दिखा जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट को बंद कराकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अमृतसर के खन्ना स्मारक में जाने से रोका, तो उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की. वे किसानों के "दमन" के विरोध में बीजेपी कार्यालय के बाहर धरना देने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ गज की दूरी पर ही रोक दिया. कांग्रेस ने वहीं पर बैठकर धरना दिया. दूसरी ओर, जिला ग्रामीण कांग्रेस रियाल्टो चौक में पूर्व भाजपा सांसद श्वेत मलिक के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के सदस्य ज्ञान सिंह नामक किसान की मौत पर कहा है कि “केंद्र सरकार इस आंदोलन के पीछे का कारण है. हमारे यहां (शंभू बॉर्डर) बहुत सारे लोग विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं जिनमें बुजुर्ग भी शामिल हैं. हमें सही समय पर दवाएं मिलने, यहाँ तक कि भोजन लेने और आराम करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता गुलबहार राव ने यूपी के मुजफ्फरनगर में सब्जी मंडी बंद होने पर बात की. वह कहते हैं, ''एक मंडी तभी चलती है जब वे (किसान) (अपनी फसल बेचने) आते हैं. किसान आज यहां (मंडी) भी नहीं आए हैं."
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बैरियर पर धरना दे रहे 70 वर्षीय किसान की शुक्रवार सुबह मौत हो गई. बताया जाता है कि किसान को नजदीकी सिविल अस्पताल राजपुरा ले जाया गया था. वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज सुबह करीब चार बजे लाया गया था. तबीयत बिगड़ने पर राजपुरा के डॉक्टरों ने किसान को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया. राजिंदरा के डॉक्टरों ने कहा, किसान को अस्पताल के आपातकालीन विंग में भर्ती कराया गया था. इलाज के शुरुआती 30 मिनट के अंदर ही किसान की अस्पताल में मौत हो गई.
किसान रोहतक-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदीना टोल प्लाजा और रोहतक-पानीपत राजमार्ग पर मकरौली टोल प्लाजा की ओर बढ़ने लगे हैं. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तीन घंटे के लिए किसानों का टोल प्लाजा पर कब्जा रहेगा.
पंजाब में बस सेवा रुकी हुई है. किसानों ने अलग-अलग जगहों पर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है. पंजाब रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, किसानों ने ज्यादातर सभी रूट बंद कर दिए हैं, जिसके चलते सभी बस रूट रद्द कर दिए गए हैं. पंजाब रोडवेज के जीएम रणजीत सिंह बग्गा ने कहा, "उन्होंने रायकोट, चंडीगढ़, फिरोजपुर और बठिंडा सहित विभिन्न मार्गों पर चार बसें तैनात की हैं, लेकिन सड़कें बंद होने के कारण बसें वापस लौट आईं. इसके अलावा बस स्टैंड पर कोई यात्री नहीं है.
तीन केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों के नेताओं के बीच गुरुवार देर रात बैठक बिना किसी समाधान के समाप्त हो गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि चर्चा "सकारात्मक" थी और बातचीत का एक और दौर रविवार को होगा. किसान नेताओं ने कहा कि वे पंजाब और हरियाणा के बीच दो बॉर्डर पॉइंट्स पर डटे रहेंगे.
पंजाब में हजारों यात्रियों को शुक्रवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि लगभग 3,000 सरकारी बसें खड़ी रहेंगी. पंजाब रोडवेज और PRTC से संबद्ध ड्राइवर और कंडक्टर यूनियन केंद्र के प्रस्तावित हिट-एंड-रन कानून के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त करते हुए देशव्यापी भारत बंद में भाग ले रहे हैं.
किसानों के भारत बंद के बीच नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि दिल्ली जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करें.
किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं शुरू होने से नोएडा के छात्र और उनके अभिभावक चिंता से जूझ रहे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए बॉर्डर्स पर सप्ताह भर की नाकेबंदी के कारण शहर भर में ट्रैफिक जाम हो गया है, जिससे परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र परेशान हैं.
Confedration of All India Traders ने घोषणा की है कि वे भारत बंद में शामिल नहीं होंगे. देश भर में सभी बाज़ार पूरे तौर पर खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा. CAIT ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. संगठन ने सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके.
16 फरवरी को किसान संघों की देशव्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहने की उम्मीद है. इससे सड़कें और परिवहन बाधित होने की संभावना है, जिस कारण ट्रैफिक जाम हो सकता है. फिलहाल स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है.