scorecardresearch

तिरंगे रोशनी से सजाई मस्जिद, लहरा रहा है इलेक्ट्रॉनिक तिरंगा, दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग

राजस्थान की हबीबी मस्जिद को रमजान को पाक मौके पर लाइट्स से सजाया गया है. तिरंगे की रोशनी से नहाई हुई मस्जिद बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

तिरंगा रोशनी से जगमग मस्जिद तिरंगा रोशनी से जगमग मस्जिद
हाइलाइट्स
  • 3 मई को है ईद

  • तिरंगा रोशनी में नहाई हबीबी मस्जिद

राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में देश प्रेम की मिसाल देखने को मिल रही है. दरअसल, शहर की हबीबी मस्जिद रोशनी से जगमग हो रही है. खास बात यह है कि यह तिरंगा रोशनी से नहाई हुई है. पूरी मस्जिद को तिरंगे के रंग वाली एलईडी लाइट्स से सजाया गया है. 

मस्जिद पर लहरा रहा है तिरंगा

साथ ही, मस्जिद पर अपनी जान से प्यारा इलेक्ट्रॉनिक तिरंगा भी लहरा रहा है. मस्जिद की तिरंगा रोशनी और उस पर लहराते आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक तिरंगे को देखने के लिए आजकल बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं. वैसे तो धार्मिक आयोजनों के समय विभिन्न धर्म स्थलों पर तरह-तरह की सजावट और रोशनी की जाती है. मगर इस बार हबीबी मस्जिद पर तिरंगा रोशनी के साथ इलेक्ट्रॉनिक तिरंगा झंडा लहराते देख किसी का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. 

3 मई को मनाई जाएगी ईद

मुस्लिम धर्मावलंबी रमजान के मुबारक मौके पर रोजे रखे हुए हैं. चांद दिखने पर 3 मई को ईद मनाई जाएगी और लोग आपस में गले मिलकर ईद की मुबारक बात देने के साथ-साथ, देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगेंगे. इस बीच मस्जिद पर लहराता इलेक्ट्रॉनिक तिरंगा और तिरंगा रोशनी में नहाई यह मस्जिद न केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है बल्कि देश प्रेम का जज्बा भी जगा रही है. 

(प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट)