Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) की तैयारी पूरी हो गई है. कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर 2025 को चुनाव होने हैं. 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. यदि आपने अपना वोटर कार्ड (Voter Card) कहीं रख दिया मिल नहीं रहा है या खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना वोटर कार्ड के भी अपना वोट डाल सकते हैं, बशर्ते आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो. चुनाव आयोग (Election Commission) ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है. हम आपको बता रहे हैं कौन से दस्तावेज होने पर आप मतदान कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों में से किसी एक के होने पर भी डाल सकते हैं वोट
1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर यूनिट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्पलाई कार्ड
5. सांसद/विधायक/एमएलसी की ओर से जारी किया सरकारी फोटो पहचान पत्र
6. बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
7. पैन (PAN) कार्ड
8. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया का जारी किया नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड
9. मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
10. श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
11. समाज कल्याण मंत्रालय से जारी किया यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (UDID)
12. फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
वोटर लिस्ट में कैसे देखें नाम
1. सबसे पहले वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
2. इस साइट पर ऊपर दाईं तरफ 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' टैब होगा, उसपर क्लिक करें.
3. इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसपर अपने राज्य का नाम दर्ज करें और पसंदीदा भाषा का चुनाव करें.
4. नाम, सरनेम, जन्म, तिथि, जेंडर जैसी जानकारियां भरें.
5. अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र को चुनें.
6. सबसे आखिरी में कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
7. आपका नाम वोटर लिस्ट में दिख जाएगा.
8. यदि वेबसाइट पर नाम नहीं देख पा रहे तो आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter helpline app) डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप पर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.
9. मतदान केंद्र के आसपास अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कैंप भी लगाए जाते हैं. यहां मतदाताओं की पूरी सूची होती है. आप कैंप में जाकर भी अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं.
...तो Voter Card होने पर भी वोट डालने से हो सकते हैं वंचित
आपको मालूम हो कि सिर्फ वोटर आईडी कार्ड होना वोट डालने की गारंटी नहीं है. यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं. वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है.