India Alliance (Photo: PTI)
India Alliance (Photo: PTI) Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कुल 243 सीटों पर 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को होगी. इस समय बिहार में सियासी पारा चरम पर है. चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच है. इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को डिप्टी सीएम का फेस तो घोषित कर दिया लेकिन अभी तक महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की तरफ से 254 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां महागठबंधन के अलग-अलग घटक दलों के प्रत्याशी एक- दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं.
कहीं कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी एक ही सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, तो कहीं आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे के सामने हैं. विकासशील इंसान पार्टी ने भी राजद उम्मीदवार के सामने अपना उम्मीदवार उतारा है. सीपीआई प्रत्याशी के सामने भी वीआईपी ने अपना उम्मीदवार उतरा है. राजद और कांग्रेस ने 5 विधानसभा सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को एक-दूसरे के सामने उतारा है. राजद और वीआईपी ने एक-दूसरे के सामने तीन जगहों पर उम्मीदवार उतारे हैं. सीपीआई और कांग्रेस के उम्मीदवार चार विधानसभा सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. वीआईपी और सीपीआई एक जगह पर आमने-सामने है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि NDA को घेरने के चक्कर में कहीं India Alliance ही न डूब जाए. आपको मालूम हो कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम और डिप्टी सीएम फेस का ऐलान किया. अशोक गहलोत ने कहा कि यह निर्णय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है.
इन सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के घटक दल
करगहर विधानसभा सीट, बिहार शरीफ, राजापाकड़, बछवाडा, कहलगांव, सिकंदरा, वारिसलीगंज, वैशाली, गौरा बौराम, चैनपुर, झंझारपुर, बाबूबरही और नरकटियागंज विधानसभा सीट. करगहर में सीपीआई और कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों ही चुनावी मैदान में हैं. बिहार शरीफ, राजापाकड़ और बछवाडा में सीपीआई और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. उधर, राजद और कांग्रेस ने ही सिकंदरा, कहलगांव, वारिसलीगंज, वैशाली और नरकटियागंज में अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. गौरा बौराम, चैनपुर और बाबूबरही विधानसभा सीट पर राजद और वीआईपी दोनों के ही उम्मीदवार आमने-सामने हैं. झंझारपुर में सीपीआई और वीआईपी के उम्मीदवारों में टक्कर है. ऐसे में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए असमंजस की स्थिति बन चुकी है. इसका फायदा एनडीए को हो सकता है. हालांकि सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित होने के बाद कुछ सीटों से उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं.
महागठबंधन में किस दल को मिली कितनी सीटें
आरजेडी:143 सीट
कांग्रेस: 61 सीट
सीपीआई एमएल: 20 सीट
सीपीआई: 9 सीट
सीपीएम: 4 सीट
वीआईपी:15 सीट
आईआईपी: 2 सीट
सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित होने के बाद इन सीटों से प्रत्याशियों ने अपना नाम लिया वापस
1. बाबूबरही विधानसभा सीट: सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित होने के बाद इस सीट से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की उम्मीदवार गुलाब यादव ने अपना नाम वापस ले लिया है. राजद ने यहां से अरुण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. अब इस सीट से महागठबंधन के अरुण कुशवाह प्रत्याशी होंगे.
2. वारसलीगंज विधानसभा सीट: इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह ने भी अपना नाम वापस ले लिया. इस सीट से राजद प्रत्याशी अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता चुनावी मैदान में हैं. अब इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी अनीता होंगी.
3. प्राणपुर विधानसभा सीट: इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम ने अपना नाम वापस ले लिया. तेजस्वी की पार्टी राजद ने यहां से इशरत प्रवीण को उम्मीदवार बनाया था. अब इशरत ही महागठबंधन की प्रत्याशी होंगी.