Bihar Exit Poll Result 2025
Bihar Exit Poll Result 2025 बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. दोनों फेज में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है. मंगलवार शाम को वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने लगेंगे.अधिकांश अनुमानों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं. इसका मतलब है कि फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है, तेजस्वी यादव को अभी मुख्यमंत्री बनने के लिए और इंतजार करना होगा.
14 नवंबर 2205 को होने वाली मतगणना में साफ होगा कि राज्य में किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी. पहले फेज की वोटिंग में बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए, जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों पर वोटिंग हुई. सरकार बनाने के लिए 122 सीटों पर जीत जरूरी है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजों में किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत का अनुमान है?
एग्जिट पोल्स के नतीजे
1. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 133-159 सीटें, महागठबंधन को 75-101, प्रशांत किशोर की जनसुराज को 0-5 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.
2. चाणक्य स्ट्रैटेजीस के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 13-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
3. IANS-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 147-167 सीटें मिलने के आसार हैं. इसमें से बीजेपी 65-73, जेडीयू 67-75, एलजेपीआर 7-9, हम 4-5 और आरएलएम 1-2 सीटें जीत सकती हैं. महागठबंधन को 70-89 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें से आरजेडी 53-58, कांग्रेस 10-12, वीआईपी 1-4 और लेफ्ट दलों को 9-14 सीटों का अनुमान है.
4. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145-160 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन को 73-91 तथा अन्य को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है. इस पोल के अनुसार बीजेपी को 72-82 सीटें, जेडीयू को 59-68 सीटें, एलजेपी को 4-5 सीटें और हम को 5-5 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी को 51-63, कांग्रेस को 12-15, सीपीआईएमल को 6-9, वीआईपी को 0, सीपीआई को 2, सीपीएम को 1 आईआईपी को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
5. POLSTRAT के मुताबिक NDA को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती हैं. पार्टीवार बात करें तो बीजेपी को 68-72 और जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) 9-12, हम 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट हासिल कर सकती है.
6. पोल्स ऑफ पोल्स (3 एगिज्ट पोल्स) की बात करें तो NDA जबरदस्त वापसी करते हुए 138-155 सीटें हासिल कर सकता है. महागठबंधन को 82-98, जनसुराज को 0-2 था अन्य के खाते में 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
7. पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में NDA को 133-148 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. महागठबंधन के खाते में 87-102 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
8. जेवीसी एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीटों पर जीत मिल रही है. उधर, महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है.
9. डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में NDA को 137-152 सीटों पर जीत मिल रही है.. महागठबंधन को 83-98 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. जनसुराज को 2-4 और ओवैसी की पार्टी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
10. P-MARQ के एग्जिट पोल में NDA को 142-162 सीटों पर जीत मिल रही है. उधर, महागठबंधन को 80-98 सीटें पर विजय मिल रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज को 1-4 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने का अनुमान है.
क्या होता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं. वह मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है. हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है. इसके बाद उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि जनता का मूड किस ओर है? कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है. अधिकतर बार एग्जिट पोल का रिजल्ट और असली रिजल्ट काफी हद तक एक जैसा होता है.