
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न पूरा देश मना रहा है और इस बीच बिहार के कटिहार में एक परिवार ने इस कामयाबी को अलग अंदाज में मनाया. इस परिवार के लोगों ने नवजात बच्ची का नाम ही सिंदूर रख दिया. आतंक पर हुए इस प्रहार से परिवार के लोग बेहद खुश थे और इस खुशी को यादगार बनाने के लिए ही इन लोगों ने परिवार के नए सदस्य का नाम ही इस ऑपरेशन के नाम पर रख दिया. इन लोगों का मानना है की ये नाम उन्हें हमेशा ये सफल ऑपरेशन की याद दिलाता रहेगा. भारत के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा एक्शन लिया है और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है.
बच्ची का नाम सिंदूर-
भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन को लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. बिहार के कटिहार में एक फैमिली ने नवजात बच्ची का नाम सिंदूर रख दिया. परिवार का कहना है कि भारत और पाकिस्तान में जंग चल रहा है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है. इसीलिए अपनी बच्ची का नाम सिंदूर रखे हैं. हम बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि हम बहुत खुश हैं. हम चाहते हैं कि लोग अपने बच्चों का नाम ऐसा रखें, ताकि देश गर्व कर सके.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर-
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया. इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय सेना का ऑपरेशन रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच हुआ. इस 25 मिनट में 9 टारगेट को निशाना बनाया. इसमें पीओके में मुजफ्फराबाद के लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर शामिल है. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों को इसी जगह पर ट्रेनिंग दी गई थी.
इसके अलावा मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप, कोटली के लश्कर का गुरपुर कैंप, भिम्बर का बरनाला कैंप, कोटली का अब्बास कैंप, सियालकोट का सरजल कैंप और हिजबुल महमूना जाया कैंप, मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप और मजस्जिद सुभान अल्लाह बहावलपुर को निशाना बनाया गया. बहावलपुर जैश का हेडक्वार्टर था.
(बिपुल राहुल की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: