Nano turned into Helicopter (Source- viralsandesh)
Nano turned into Helicopter (Source- viralsandesh) ऐसा कहा जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है और जब जुगाड़ू बनकर पैसे बचाने की बात आती है, तो हम भारतीयों से बेहतर इसे कौन कर सकता है.
किराए पर देते हैं हेलीकॉप्टर
भारतीय और जुगाड़ साथ-साथ चलते हैं. ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है बिहार के बगहा के एक मैकेनिक कम कलाकार ने, जिन्होंने जुगाड़ के बारे में सोचकर अपनी टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदलने का फैसला किया. इस समय शादियों का सीजन है और बहुत सारे दूल्हा -दुल्हन जो कीमती हेलीकॉप्टर का खर्च नहीं उठा सकते हैं उन्होंने अपनी शादी में ग्रांड एंट्री के लिए टाटा नैनो हेलीकॉप्टर बुक कर लिया है.
दो लाख खर्च कर बनाया हेलीकॉप्टर
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बगहा के गुड्डू शर्मा ने दो लाख रुपये खर्च करके अपनी टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया है. गुड्डू ने बताया कि उन्होंने शादियों के दौरान हेलीकॉप्टरों की भारी मांग देखी. कई लोग अपनी दुल्हन को रथों से घर लाना चाहते थे, लेकिन पैसे की समस्या के कारण वो इसका खर्चा नहीं उठा सकते थे. यह सब देखकर गुड्डू ने अपनी कार को एक ऐसे हेलीकॉप्टर में बदल दिया जो सभी के लिए किफायती हो.
15 हजार है किराया
कार को हेलिकॉप्टर का आकार देने वाले शिल्पी गुड्डू शर्मा ने कहा, 'डिजिटल इंडिया के दौर में यह आविष्कार आत्मनिर्भर भारत की जीती जागती मिसाल है. इस तरह के 'हेलीकॉप्टर' को बनाने में डेढ़ लाख रुपये खर्च होते हैं, जबकि कई उन्नत सुविधाएं देने के लिए इस हाईटेक हेलीकॉप्टर की कीमत दो लाख रुपये से भी ज्यादा होगी. उन्होंने वाहन को वांछित सुविधाएं देने के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया और इसे शादियों के लिए 15,000 रुपये में किराए पर देने का फैसला किया.