
गुजरात में बर्बादी करने के बाद चक्रवात तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है. सरकार का दावा है कि चक्रवात से राज्य में किसी की मौत नहीं हुई. आर्थिक नुकसान हुआ है. बचाव कार्य तेज गति से जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तर गुजरात और राजस्थान में रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान है.
कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा बिपरजॉय
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तड़के बताया कि गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने के बाद चक्रवात बिपरजॉय कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है. चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर शुक्रवार रात 11:30 बजे 'डीप डिप्रेशन' में कमजोर हो गया. आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय शुक्रवार रात 23:30 बजे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया. अगले छह घंटों के दौरान और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा.
राजस्थान के इन इलाकों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. विभाग ने जालौर और बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार को जालौर के बाड़मेर में छिटपुट इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जोधपुर, पाली और सिरोही में बहुत भारी बारिश की संभावना है जबकि जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रविवार को बाड़मेर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और उदयपुर जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी और टोंक जिले में भी भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली के मौसम पर भी प्रभाव
राजस्थान से आ रही हवाओं से बिपरजॉय का असर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रही राजधानी को चक्रवात बिपरजॉय के चलते तेज बारिश और हवा के झोंकों ने राहत दिलाई.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 17 जून को आंधी और बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 19 जून तक आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है, जो पिछले दिनों 40 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा था.
पूर्वी भारत की ओर आगे बढ़ सकता है मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण मॉनसून पूर्वी भारत की ओर आगे बढ़ सकता है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर किसी भी मौसम प्रणाली के अभाव में 11 मई से मॉनसून की प्रगति धीमी रही है. बिपारजॉय ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की धारा को भी प्रभावित किया है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा, बिपरजॉय के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर अंतर भूमध्यरेखीय प्रवाह में वृद्धि के चलते संभव है कि मानूसन पूर्वी भारत की ओर बढ़ने में मदद मिल सकती है.उन्होंने कहा, बिपरजॉय के अवशेषों के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के आसार हैं जिससे मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में रविवार को बारिश होने की संभावना है.
गुजरात में तीन राजमार्गों पर यातायात ठप
अधिकारियों के मुताबिक, सैकड़ों पेड़ उखड़ने से राज्य के तीन राजमार्गों पर यातायात ठप है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 600 पेड़ उखड़ गए हैं. नौ पक्के और 20 कच्चे घर ढहे हैं. दो पक्के और 474 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. फूस की 65 झोपड़ी टूटी हैं.
बिजली बहाल करने में जुटीं 1,000 टीमें
तूफान से गुजरात राज्य की बिजली कंपनी गुजरात विज कंपनी को खासा नुकसान पहुंचा है और जगह-जगह खंभे गिरने से बिजली गुल हो गई है. राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि कम से कम 4,600 गांवों में बिजली गुल हो गई थी लेकिन 3,580 गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है. 1,000 से अधिक टीमें विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं.