scorecardresearch

जौनपुर का नाम बदलने की मांग! मुस्लिम नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र

आजाद ने जौनपुर को भगवान परशुराम की कर्मभूमि बताते हुए जिले का नाम 'महर्षि जमदग्नि' या 'माता रेणुका' के नाम पर रखने का सुझाव दिया है.

Jaunpur city Jaunpur city

उत्तर प्रदेश में एक और जिले का नाम बदलने की संभावनाएं सामने आ रही हैं. इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शम्सी आजाद उर्फ कौसर मेहंदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है. अपने पत्र में उन्होंने ऐतिहासिक और पौराणिक तथ्यों का हवाला देते हुए जिले का नाम बदलने की मांग की है. आजाद ने जौनपुर को भगवान परशुराम की कर्मभूमि बताते हुए जिले का नाम 'महर्षि जमदग्नि' या 'माता रेणुका' के नाम पर रखने का सुझाव दिया है. 

पौराणिक विरासत को मिले मान्यता: शम्सी आजाद
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में आजाद ने लिखा है कि जौनपुर जिले का इतिहास अत्यंत प्राचीन और गौरवशाली है, जिसका पौराणिक महत्व भी है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम और महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि रहा है। जमैथा गांव में आज भी महर्षि जमदग्नि के आश्रम के अवशेष मौजूद हैं, और परशुराम से जुड़ी मान्यताएं भी जीवित हैं. वहीं, दधीचि कुंड आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां लोग स्नान कर महर्षि दधीचि के बलिदान को स्मरण करते हैं.

यवनपुर से बना जौनपुर
पत्र में यह भी बताया गया कि इस जनपद का प्राचीन नाम 'यवनपुर' था, जिसे तुगलक शासनकाल में 'जौनपुर' नाम दिया गया. शम्सी आजाद का मानना है कि अब समय आ गया है कि इस जिले को उसकी भारतीय सांस्कृतिक और ऋषि परंपरा के अनुरूप एक नई और गरिमामयी पहचान दी जाए. पत्र में जौनपुर के लिए नए नामों के रूप में जमदग्निपुरम्, दधीचि नगर, परशुरामपुरी और रेणुकानगरी जैसे विकल्प सुझाए गए हैं. शम्सी आजाद का कहना है कि इससे जिले की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को बल मिलेगा और यह राष्ट्रीय संस्कृति के मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करेगा. 

सम्बंधित ख़बरें

पहले भी बदले गए हैं नाम 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले भी कई शहरों और जिलों के नाम बदले गए हैं, और इस प्रक्रिया का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, राज्य सरकार ने विभिन्न शहरों और जिलों के नाम बदलने की पहल की है. इसके तहत इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, और मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया है.