
बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट ट्रेन (North East Express Derailed) हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं और एसी कोच की दो बोगियां पलट गईं. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है.
पेश की मानवता की मिसाल
बक्सर में यह रेल हादसा बुधवार को रात नौ बज कर करीब 53 मिनट पर हुआ. ट्रेन हादसे के बाद स्थानीय लोगों और युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश की और घायलों को अस्पताल पहुंचाने और एंबुलेंस बुलाने में एनडीआरएफ का पूरा सहयोग किया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मदद का एक मैसेज सर्कुलेट किया जिसमें लिखा था- डीडीयू दानापुर रेलखंड पर बक्सर के रघुनाथपुर में ट्रेन हादसा हुआ है, मानवता के नाते घायलों को राहत पहुंचाने की आवश्यकता है.
Whatsapp पर ये मैसेज पाते ही हजारों की संख्या में युवा घायलों की मदद के लिए आगे आए. सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर वहां मौजूद जिला प्रशासन और डॉक्टर्स भी हैरान रह गए.
एनडीआरएफ के साथ बचाव कार्य में जुटे लोग
कुछ ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया तो कुछ एंबुलेस को बुलाने में लगातार जुटे रहे. जब तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सैकड़ों लोगों की हाथ मदद के लिए पहुंच चुके थे. बचाव दल और स्थानीय लोग बोगी में अंदर जाकर घायलों को निकलाने लगे और निजी संसाधनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया और यात्रियों के परिजनों और बचाव कर्मियों के भोजन-पानी की व्यवस्था में लग गए.
भयावह था हादसा
मृतकों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को बेहद भयावह बताया. उन्होंने कहा कि AC बोगी के सभी यात्री लगभग सो चुके थे, तभी ट्रेन झटके से नीचे उतर गई. लोग कुछ समझ पाते इतने में ट्रेन की सारी 23 बोगियां बेपटरी हो चुकी थीं. दो बोगियां पलट गई थीं. हादसा इतना जोरदार था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. बता दें 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) कामाख्या जाने के लिए बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. और बिहार के बक्सर (Buxar) के रघुनाथपुर स्टेशन के पास उसी रात हादसा हो गया. हादसा कैसे हुआ इसे लेकर रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं