scorecardresearch

Chhattisgarh: पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग, जानें किस जगह से कौन पेश कर रहा दावेदारी?

Chhattisgarh Election Phase 1 Voting: छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में राजनांदगांव की उस सीट पर वोटिंग हो रही है, जहं से बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधायक उम्मीदवार हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Chhattisgarh Assembly Election 2023
हाइलाइट्स
  • 198 पुरुष और 25 महिला उम्मीदवार मैदान में

  • राज्य में हैं कुल 90 विधानसभा सीटें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा रहा है. पहले चरण में कुल 90 में से 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं.

बनाए गए हैं 5304 मतदान केंद्र 
10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. छतीसगढ़ में 7 नवंबर के बाद 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर 2023 को आएगा. कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. 

खोई सीटों पर बीजेपी को वापसी की चुनौती
जिन 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने जा रहा है, उनमें केवल राजनांदगांव की एक सीट पर ही भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधायक हैं. बाकी सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. खोई सीटों पर बीजेपी को वापसी की चुनौती है.

2018 में किसको और कितनी मिली थी सीट
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतीं. बीजेपी ने 15, बीएसपी 2, जेसीसीजे 5 सीट जीती थीं. 2018 में 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इसमें 2 भाजपा और 5 कांग्रेस ने जीतीं. 2013 में 43 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. जिसमें 5 भाजपा, 36 कांग्रेस और 2 सीटें अन्य ने जीतीं. 2018 में 40 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इसमें 4 भाजपा, 34 कांग्रेस और 2 सीटें अन्य ने जीतीं थीं.

पिछले चुनाव में मतदाताओं ने जमकर दबाया था नोटा का बटन
पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जमकर नोटा का बटन दबाया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 82 हजार 738 लोंगो ने नोटा का विकल्प चुना था. 2018 में दंतेवाड़ा में 9929, चित्रकोट में 9824, सामरी में 6250, प्रतापपुर में 5741, बिन्द्रोनवागढ़ में 5515, गुण्डरदेही में 5014, सीतापुर में 5189, पत्थलगांव में 5159, रामपुर में 4609, पाटन में 3939 लोगों ने नोटा विकल्प को चुना था. सबसे कम खल्लारी सामान्य सीट में 499 नोटा वोट पड़े थे.

भाजपा और कांग्रेस से कौन-कौन पेश कर रहे दावेदारी
राजनांदगांव: यह विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गढ़ मानी जाती है. 2008 से 2018 तक लगातार वह इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. अब 2023 में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन मैदान में हैं.

कवर्धा: इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के मोहम्मद अकबर विधायक हैं. कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मौका दिया है. इस सीट से बीजेपी ने विजय शर्मा को मैदान में उतारा है.

चित्रकोट: इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मैदान में हैं. उन्हें बीजेपी के विनायक गोयल टक्कर दे रहे हैं. 

कोंडागांव: इस सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मोहन मरकाम पर ही भरोसा जताया है. बीजेपी ने लता उसेंडी को मैदान में उतारा है.

कोंटा: इस सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक कवासी लखमा को ही खड़ा किया है. बीजेपी ने शोयाम मूका को प्रत्याशी बनाया है.

अंतागढ़: इस सीट पर बीजेपी के विक्रम उसेंडी का मुकाबला कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई से है. 

भानुप्रतापपुर: इस विधानसभा सीट पर बीजेपी से गौतम उसेंडी उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित किया है.

कांकेर: इस सीट से बीजेपी ने आश्रम नेताम को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शंकर ध्रुव को मैदान में उतारा है.

केशकाल: बीजेपी ने यहां से नीककंड टेकाम को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक संतराम नेताम को उम्मीदवार बनाया है.

नारायणपुर: इस सीट से बीजेपी ने केदार कश्यप को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से चंदन कश्यप ताल ठोक रहे हैं. 

बस्तर: इस सीट पर बीजेपी ने मनिराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक लक्षेश्वर बघेल को मैदान में उतारा है. 

जगदलपुर: इस सीट से बीजेपी के किरण सिंहदेव मैदान में हैं. कांग्रेस ने जितिन जायसवाल पर भरोसा जताया है.

दंतेवाड़ा: बीजेपी ने इस सीट से चेतराम अटामी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने छविन्द्र कर्मा को टिकट दिया है. 

बीजापुर: इस सीट से बीजेपी ने महेश गागड़ा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से विक्रम मंडावी को टिकट दिया है. 

खैरागढ़: इस सीट से बीजेपी ने विक्रांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को मैदान में उतारा है. 

डोगरगढ़: इस सीट पर बीजेपी की ओर से विनोद खांडेकर मैदान में हैं. कांग्रेस ने हर्षिता स्वामी बघेल पर भरोसा जताया है. 

डोंगरगांव: यहां से बीजेपी की ओर से भरत लाल वर्मा मैदान में हैं. कांग्रेस से दलेश्वर साहू मैदान में हैं. 

खुज्जी: इस सीट से बीजेपी ने गीता साहू को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भोलाराम साहू पर भरोसा जताया है. 

पंडारिया: इस सीट पर बीजेपी ने भावना बोहरा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने नीलकंड चंद्रवशी को मैदान में उतारा है.

मोहला-मानपुर: इस सीट से बीजेपी ने संजीव शाह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से इंद्रशाह मंडावी चुनाव लड़ रहे हैं.