
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव से ठीक पहले महिला वोटर्स को साधने का बड़ा दांव खेला है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखती है, तो राज्य में महिलाओं को 15,000 रुपये सलाना दिए जाएंगे. यह घोषणा उन्होंने अपने X हैंडल पर दी.
मुख्यमंत्री ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए लिखा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बनते ही महिलाओं को छतीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रुपये प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे.
क्या है गृह लक्ष्मी योजना?
छतीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये महीना यानी 12000 रुपये सालाना देने की घोषणा की थी. इसके बाद अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश की महिलाओं को छतीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रुपये प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाने की घोषणा कर दी है.
17 नवंबर को होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण से पहले की गई इस घोषणा को विपक्षी बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये देने के वादे के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि महिलाओं का झुकाव किस तरफ होता है कांग्रेस या बीजेपी? बता दें कि राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है, जबकि शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा.