Cold weather
Cold weather
दिसंबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है और उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. एक तरफ शीतलहर और गलन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, वहीं दूसरी ओर घने कोहरे ने सड़क और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि 20-30 फीट की दूरी पर देखना मुश्किल हो रहा है. राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. कई जिलों में बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलनी पड़ी है.
फिरोजाबाद में हाईवे पर रेंग रहे वाहन
फिरोजाबाद जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. दृश्यता इतनी कम रही कि 30 फीट दूर देख पाना भी मुश्किल हो गया. नेशनल हाईवे-2 पर चार पहिया वाहनों की रफ्तार थम सी गई. वाहन चालक फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे. जैन मंदिर चौराहे पर मजदूर अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए. एंबुलेंस चालक रामवीर का कहना है कि कोहरे में गाड़ी चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया है. वहीं कांच कारखानों में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि बाहर सर्दी ज्यादा है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर गर्मी से कुछ राहत मिल जाती है.
राजधानी एक्सप्रेस भी लेट, यात्री बेहाल
चंदौली में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. घने कोहरे का असर रेल यातायात पर सीधा पड़ा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली पटना, सियालदह, हावड़ा, भुवनेश्वर राजधानी और अगरतला तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे रात से प्लेटफॉर्म पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा कि ट्रेन कब आएगी. ठंड में इंतजार करना यात्रियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है.
तापमान गिरा, स्कूलों की टाइमिंग बदली
अम्बेडकरनगर में घना कोहरा और गलन लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सुबह-सुबह तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में लोग लकड़ी जलाकर आग तापते नजर आ रहे हैं. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दी है.
बाराबंकी में 6.5 डिग्री तक गिरा पारा
बाराबंकी में गुरुवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली. रात से ही घना कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है. लोग अलाव और गर्म चाय के सहारे ठंड से जूझ रहे हैं.
पुलिस की एडवाइजरी, स्कूल समय में बदलाव
सहारनपुर में दो दिनों से घना कोहरा और शीतलहर जारी है. दृश्यता कई जगह शून्य के करीब पहुंच गई है. प्रशासन ने सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक कर दी है. पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर धीमी गति से चलने और फॉग लाइट के इस्तेमाल की अपील की है.
संभल, हरदोई और बस्ती जिलों में भी कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए. ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. प्रशासन ने आदेश न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
प्रयागराज, कानपुर और मेरठ में ठिठुरन बढ़ी
प्रयागराज में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं. कानपुर में सुबह 8 बजे तक घना कोहरा रहता है, जिससे सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है. मेरठ में भी ठंड का असर दिखने लगा है, हालांकि अभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव नहीं हुआ है.