scorecardresearch

अब हफ्ते में पांच दिन राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकेंगे आम नागरिक, जानें कैसे करें ऑनलाइन स्लॉट बुक

देश के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब आप भी देख सकेंगे कि आखिर आपका राष्ट्रपति भवन दिखता कैसा है. जी हां, राष्ट्रपति भवन का दौरा अब आम लोग कर सकेंगे.

Rashtrapati Bhavan (Photo: Wikipedia) Rashtrapati Bhavan (Photo: Wikipedia)

राष्ट्रपति भवन अगले महीने से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा. एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर) पांच समय स्लॉट में उपलब्ध होगा. ये टाइम स्लॉट होंगे- 10 से 11 बजे, 11 से 12 बजे , 12 से 1 बजे और फिर 2 से 3 बजे और 3 से 4 बजे तक. 

राष्ट्रपति भवन के दौरे के अलावा, लोग राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर का दौरा कर सकते हैं. इसमें आगे कहा गया, "हर शनिवार को लोग राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 08:00 बजे से 09:00 बजे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं."

यहां करें ऑनलाइन बुकिंग: 
आप वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. चेंज ऑफ़ गार्ड समारोह एक सैन्य परंपरा है जो हर हफ्ते राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने में सक्षम बनाने के लिए आयोजित की जाती है.

राजपत्रित अवकाश होने पर या राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचित होने पर समारोह शनिवार को नहीं होगा.