scorecardresearch

मुंबई में कोविड से राहत का रुख, 24 घंटे में मिले 11 हजार 317 नए मरीज, दिल्ली में भी कल के मुकाबले आज गिरी नए संक्रमितों की तादाद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो राज्य में 24 घंटों में कोरोना के नए केस में कुछ कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना केस सामने आए है.

कोरोना वायरस कोरोना वायरस
हाइलाइट्स
  • मुंबई में कोरोना की रफ्तार हो रही कम

  • दिल्ली में भी आज कम दर्ज हुए मामले

देश में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने खलबली मचा दी है, लेकिन मुंबई में बीते दिनों की अपेक्षा संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर 11,317 कोविड केस सामने आए हैं वहीं, कुल 9 लोगों की मौत पिछले एक दिन में हुई है.

एक्टिव केस 

मुंबई में 84,352 एक्टिव केस हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 54,924 कोविड टेस्ट हुए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 12.86 फीसदी कम हैं. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20.60 फीसदी है. जबकि अभी कुल आरक्षित बेड के मुकाबले 16.8 फीसदी ही भरे हैं.

दिल्ली की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो राज्य में 24 घंटों में कोरोना के नए केस में कुछ कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना केस सामने आए है. नए केस घटे हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत रहा.

देश की स्थिति 

देश में पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 (Covid-19) के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 315 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में अब 4,85,350 हो गई है. 

ये भी पढ़ें: