
देश की वायु सेना और भी मजबूत होने वाली है. उन्हें जल्द ही एक ऐसा जेट मिलने वाला है जो छह टर्न स्पिन करने में सक्षम होगा. ये जेट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. गुरुवार को ‘इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर’ (IJT) का टेस्ट किया गया, जिसमें छह टर्न स्पिन करने की क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है. एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर. माधवन ने कहा कि जेट को और दो साल की टेस्टिंग के बाद फाॅर्स में शामिल किया जाएगा.
IJT को दो और साल की टेस्टिंग की जरूरत
आर. माधवन ने आगे कहा, “आइजेटी को दो और साल की टेस्टिंग की जरूरत है. विमान में कुछ नए मॉडिफिकेशन किए गए हैं. इसलिए पहले के सभी टेस्ट को दोहराया जाना जरूरी है. आवश्यकता के अनुसार जेट को रोल आउट किया जाएगा. सही संसाधनों और समर्थन को देखते हुए, एचएएल ऐसे उत्पादों को डिजाइन करने में सक्षम है जो भारतीय सेना की किसी भी आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं.
HAL के पास है ट्रेनर जेट्स की पूरी सीरीज
इसके साथ, एचएएल के पास अब ट्रेनर जेट्स की पूरी सीरीज होगी. इस सीरीज में अब एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (HTT-40 BTA), आईजेटी (IJT), हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर (AJT), लीड-इन फाइटर ट्रेनर (LIFT), कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) और तेजस ट्विन सीट ट्रेनर एयरक्राफ्ट शामिल है.
बता दें, रक्षा मंत्रालय पहले ही 106 HTT-40 की खरीद को मंजूरी दे चुका है और भारतीय वायु सेना द्वारा ऐरो इंडिया 2021 में इसके प्रस्ताव को लेकर अनुरोध जारी किया जा चुका है.
2016 में भी हुई थी टेस्टिंग
दरअसल, आइजेटी को भारतीय वायु सेना के काइरेंस (Kirans) से बदलने की योजना थी. इसकी स्पीड, लोड फैक्टर, ऊंचाई, स्पीड एनवलप वगैरह सब तरह की टेस्टिंग कर ली गई थी. लेकिन, 2016 में ये प्रोग्राम रुक गया और एक बार फिर से 2019 में इसकी फ्लाइट टेस्टिंग शुरू की गई.
ये भी पढ़ें