scorecardresearch

चमत्कार! मृत घोषित किया गया नवजात 12 घंटे बाद निकला जिंदा, देखकर फटी रह गई दादी की आंखें

7 जुलाई की रात को अस्पताल में जन्मे एक नवजात शिशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन जब परिजन 12 घंटे बाद उसे दफनाने के लिए घर लेकर पहुंचे, तब वह जिंदा हो गया.

baby declared dead alive later baby declared dead alive later
हाइलाइट्स
  • 12 घंटे बाद जिंदा हुआ बच्चा

  • दादी आखिरी बार देखना चाहती थी बच्चे का चेहरा

महाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगाई तहसील के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 7 जुलाई की रात को अस्पताल में जन्मे एक नवजात शिशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन जब परिजन 12 घंटे बाद उसे दफनाने के लिए घर लेकर पहुंचे, तब वह जिंदा हो गया.

दादी आखिरी बार देखना चाहती थी बच्चे का चेहरा
तीन दिन पहले अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के तुरंत बाद, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पेटी में रख दिया. परिजनों को इसकी सूचना दी गई और उन्हें शव सौंप दिया गया. परिजन बच्चे को घर लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. तभी बच्चे की दादी बालिका घुगे ने बच्चे का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की. जैसे ही उन्होंने शव की थैली खोली, उन्होंने बच्चे में हलचल महसूस की. यह देखकर परिवार के लोग दंग रह गए और तुरंत शिशु को फिर से अस्पताल ले गए.

बच्चे को जिंदा देख सब हैरान
बच्चे के दादा सखाराम घुगे ने बताया, “मैं बच्चे को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहा था. दफनाने से पहले दादी ने एक बार चेहरा देखने की जिद की. जब बच्चा खोला गया तो उसकी सांसें चल रही थीं, यह देखकर हम सब हैरान रह गए और तुरंत उसे वापस अस्पताल ले गए.”

बच्चे की हालत स्थिर
बच्चे की मां ने भी आरोप लगाया कि जब वे शव को अस्पताल से ले जा रहे थे, तब उन्होंने बच्चे में हलचल देखी थी और इस बारे में नर्स को जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें कहा गया कि बच्चा मृत है. बच्चे को दोबारा स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. राजेश कचरे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति गठित की गई है. समिति इस पूरी घटना की जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-रिपोर्ट रोहिदास हातागले