
दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो गई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में चली गई है. दीवाली के अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी में AQI 500 से ज्यादा रहा. जहरीली हवा को लेकर दिल्ली की सियासी घमासान भी मचा है. खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता की सरकार को निशाने पर लिया है और आंकड़ों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली सरकार फर्जी आंकड़ों के सहारे दिल्ली में AQI कम होने का दावा कर रही है.
रेखा गुप्ता सरकार पर AAP के आरोप-
आम आदमी पार्टी के बड़े लीडर सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर प्रदूषण के डेटा में छेड़खानी का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दीवाली की रात में जैसे प्रदूषण बढ़ने लगा, वैसे ही CPCB, DPCC, IMD और IITM के दर्जनों Monitoring Station बंद कर दिए गए.
फर्जी आंकड़ों के सहारे सरकार का दावा- सौरभ
दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार इन्हीं फ़र्ज़ी आंकड़ों के सहारे दावा कर रही है कि AQI कम है. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. उनका कहना है कि Siri Fort इलाके में सरकारी एजेंसी का AQI 350 के आसपास दिखा रहा था, जबकि International Agency 1700 AQI दिखा रही थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के आँकड़े मांगे थे. लेकिन सरकार डेटा में गड़बड़ी करके आपराधिक कृत्य कर रही है.
बीजेपी सरकार पर AAP लगातार हमलावर-
इससे पहले भी प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को निशाने पर लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि दिवाली के बाद Artificial Rain कराकर प्रदूषण को ठीक कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार हों और प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज करायें और निजी अस्पतालों को खूब फायदा हो. दीवाली के दिन दिल्ली में Green Crackers के अलावा और भी पटाखे खूब चले हैं और यह बताता है कि दिल्ली सरकार पटाखे बनाने वालों के दबाव में थी.
ये भी पढ़ें: