Saurabh Bhardwaj
Saurabh Bhardwaj वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी फर्जीवाड़े में मास्टर है. दिग्गज लीडर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की सरकार के डीएनए में ही फर्जीवाड़ा है. इन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव से लेकर दिल्ली में AQI डाटा तक में फर्जीवाड़ा किया.
बीजेपी फर्जीवाड़ा में मास्टर- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के लीडर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी फर्जीवाड़े में मास्टर है तो ये कहना कि ये इलेक्शन कमीशन के अंदर फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे होंगे, बिल्कुल कर रहे होंगे. ये ईवीएम मशीन में फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे होंगे, ये बिल्कुल कर रहे होंगे. ये कहना कि ये इलेक्टोरल रोल में फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे होंगे, ये बिल्कुल कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जहां इनकी थोड़ी भी चलेगी, वहां ये फर्जीवाड़ा पक्की बात है, करेंगे.
फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर माफी भी नहीं मांगेंगे- सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर माफी भी नहीं मांगेंगे. ये कहेंगे कि है तो है, ये हमारी चाणक्य नीति है. ऐसे ही करना है. साम, दाम, दंड, भेद से जीतना है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये लोग ऐसे ही हैं और जो लोग इनकी कसमें खाते हैं, वो लोग भी इसको लेकर खुश हैं कि अच्छा फर्जीवाड़ा किया तो बहुत अच्छी बात है.
केजरीवाल की कांस्ट्यूंसी में भी किया था फर्जीवाड़ा- सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कांस्ट्यूंसी में आखिरी समय में 6 हजार वोट काटने की एप्लीकेशन आई, नए वोटों को जोड़ने की एप्लीकेशन आई. एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में वोटर 1 लाख 48 हजार से कम होकर एक लाख 8 हजार रह गए. सौरभ ने सवाल उठाया कि वो 42 हजार वोटर कहां चले गए? उन्होंने कहा कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर रही है, इसको रोकने के लिए चुनाव आयोग मदद नहीं करेगा.
भारद्वाज ने कहा कि जनता को आवाज उठाना पड़ेगा, घर से निकलना पड़ेगा, वरना ये लोग देश बर्बाद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: