AAP's student wing protest
AAP's student wing protest आम आदमी पार्टी (AAP) के छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने एसएससी की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हुए प्रदर्शन के दौरान एसैप से जुड़े बड़ी तादाद में छात्रों ने देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकाली और पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया.
सबसे असुरक्षित महसूस कर रहे छात्र- ओम सिंह
प्रदर्शन के दौरान एसैप के संगठन मंत्री ओम सिंह ने कहा कि देश का छात्र आज सबसे असुरक्षित महसूस कर रहा है. ये लापरवाही नहीं, एक संगठित साज़िश है. दुखद है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस पूरे मामले में पूरी तरह से मौन हैं। क्या यह मौन किसी संरक्षण का संकेत है?
उन्होंने कहा कि एसैप मांग करता है कि एसएससी घोटाले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे इस अन्याय पर तुरंत रोक लगाई जाए. अब देश का युवा चुप नहीं बैठेगा। हर मोर्चे पर संघर्ष जारी रहेगा.
SSC की भर्ती प्रक्रियाएं करप्शन से भरी हैं- ईशान
एसैप के ईशना गुप्ता ने कहा कि एसएससी की भर्ती प्रक्रियाएं सालों से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से भरी हैं. जब छात्र सड़क पर उतरते हैं, तो उनके हक की आवाज़ को दमन से दबाया जाता है. ये लड़ाई सिर्फ नौकरी की नहीं, बल्कि सिस्टम को बदलने की है. हम हर उस छात्र के साथ हैं जो न्याय की मांग कर रहा है. एसैप ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है. यदि सरकार अब भी आंखें मूंदे बैठी रही, तो यह आंदोलन देशभर में उग्र रूप लेगा और हर छात्र आवाज उठाएगा.
इस विरोध-प्रदर्शन में एसैप के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रुप से ईशना गुप्ता, धर्मेंद्र रावत, राहुल राय, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बिधूड़ी, संगठन मंत्री ओम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष फहाद शेरवानी, सह सचिव प्रवीण चौधरी, अनुषा सिंह, अभिषेक कुमार, कमल तिवारी, सागर गौतम मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: