
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर अब विदेशी यात्रियों के लिए आगमन की प्रक्रिया और आसान होने जा रही है. आज से यहां E-Arrival Card सर्विस शुरू कर दी गई है. अब यात्रियों को पुराने कागज़ी डिसएम्बार्केशन कार्ड भरने की ज़रूरत नहीं होगी. यह कदम न केवल यात्रियों का समय बचाएगा बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.
कैसे करेगा काम E-Arrival कार्ड?
यात्री अपनी आगमन संबंधी जानकारी ऑनलाइन भर सकेंगे.
इसके लिए वे इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
यात्री यह फॉर्म आगमन से तीन दिन पहले तक भर सकते हैं. इससे एयरपोर्ट पर पहुंचने पर इमिग्रेशन की प्रक्रिया तेज़ और आसान होगी.
यात्रियों को क्या फायदा होंगे?
जून 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट ने भारत का पहला फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) शुरू किया था, जिससे भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों को तेज़ और सुरक्षित इमिग्रेशन सुविधा मिली. अब E-Arrival कार्ड के साथ, सरकार यात्रियों को और अधिक तेज़, सुगम और बिना झंझट वाली यात्रा का अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
इस तरह की ई-आगमन सुविधा पहले से ही कई देशों में लागू है, जैसे थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और मलेशिया.
----------End-------------