scorecardresearch

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल ने पढ़ा गीता श्लोक, पार्षदों से बोले- 'मानसिक रूप से 6 महीने जेल में रहने के लिए था तैयार'

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held a meeting with AAP councillors: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पार्षदों और विधायकों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं टूटा. हमारे वालों को कोई नहीं तोड़ सकता है, न ED न पैसे.

Arvind Kejriwal Meets MCD Parshad Arvind Kejriwal Meets MCD Parshad

सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) दफ़्तर में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल तो ये सोचकर भेजा था कि इनकी पार्टी बिखर जाएंगे. पार्षदों को तोड़कर MCD में सरकार गिरा देंगे लेकिन उल्टा हुआ. आम आदमी पार्टी एक परिवार है. मुझे गिरफ़्तार किया तब सबसे बड़ी विपदा आई. इसके बाद या तो हम बिखर जाते लेकिन हमने इस क्राइसिस का डटकर मुकाबला किया और उन लोगों ने जिस मकसद से जेल में डाला था उसका उल्टा हुआ.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पार्षदों और विधायकों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं टूटा. हमारे वालों को कोई नहीं तोड़ सकता है, न ED न पैसे. गीता में लिखा है, 'यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत'. जब-जब धर्म कमजोर होगा, और अधर्म बढ़ेगा तब चिंता मत करना, तब-तब मैं जन्म नहीं लूंगा, प्रकट होऊंगा. ये भगवान कृष्ण ने विश्वास दिया है. भगवान 2 तरह से प्रकट होते हैं. एक वो तरह-तरह के रूप में प्रकट होते हैं. दूसरा वो परिस्थिति के तौर पर प्रकट होते हैं. तब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक होने लगा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 3 महीने पहले तक लगता था इनकी 400 सीट आएंगी. अचानक इतनी घटना हुईं कि शर्त लग रही है कि 250 सीट आएंगी या नहीं. ये चमत्कार है, ऊपर वाले की कृपा है, हनुमान की कृपा है. जब मुझे गिरफ़्तार किया तो लगा कि 6 इस 7 महीने जेल में रहना पड़ेगा. मैं मानसिक रूप से तैयार था. मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बीच में लौटकर आऊंगा.

सम्बंधित ख़बरें

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक रोड शो में महिला चिल्लाई कि भगवान ने आपको BJP को हराने भेजा है लेकिन बिना कर्म के फल नहीं मिलेगा. इन्होंने जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की कोशिश की. 15 दिन तक मुझे इन्सुलिन नहीं दिया. मुझे 20 साल से शुगर है, 10 साल से 52 यूनिट इन्सुलिन लेता हूं. शुगर हाई रहने से किडनी-लीवर खराब रहता है. मीडिया में आवाज उठाई तो मजबूरी में इन्सुलिन देनी पड़ी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे मेरी वाइफ से मिलने के लिए मना कर दिया गया था. जेल मैन्युअल के मुताबिक कमरे में मुलाकात हो सकती है. लेकिन पंजाब मुख्यमंत्री और दिल्ली मुख्यमंत्री की मुलाकात जेल की जाली से करवाई. उनका मकसद सिर्फ अपमानित करना था.