Cinema Hall (representative image)
Cinema Hall (representative image) कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नवंबर से सभी सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 100 पर्सेंट सिटिंग के साथ खोलने का फैसला लिया है. इसके साथ ही शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)ने शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा कि यमुना नदी के किनारे को छोड़कर शहर में कुछ नामांकित स्थलों पर छठ पूजा समारोह की भी अनुमति दी जाएगी.
यमुना नदी के तट पर नहीं होगी अनुमति
डीडीएमए ने अपने ऑर्डर में कहा, “नवंबर के महीने के दौरान छठ पूजा के उत्सव की अनुमति केवल जिला मजिस्ट्रेट से अपेक्षित अनुमति के बाद नियंत्रण क्षेत्रों के बाहर कुछ नामांकित स्थलों पर दी जाएगी. डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि यमुना नदी के तट पर कोई साइट नामित नहीं की जाएगी. डीडीएमए ने मंगलवार को दिल्ली में छठ पूजा मनाने की अनुमति दी थी. प्राधिकरण ने कहा कि संबंधित विभागों की एजेंसियों के समन्वय से संबंधित जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्थलों की पहचान और प्रबंधन किया जाएगा.
छठ पूजा का पर्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा दिवाली के बाद मनाया जाता है. दो दिन के इस पर्व में महिलाएं पहले दिन डूबते और दूसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
शादी समारोह में 200 लोग हो सकेंगे शामिल
इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुलने की इजाज़त थी. हालांकि, रेस्टोरेंट, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हाल अब भी 50% क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे. वहीं शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 करने का फैसला किया गया है.