Delhi's weather has been unpredictable
Delhi's weather has been unpredictable अभी 2 दिन पहले ही दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. लेकिन मौसम ने फिर से पलटी मारी और शुक्रवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया. मौसम में अचानक आए इस बदलाव कि आखिरकार क्या वजह है. मौसम विभाग में भी इस बदलाव के पीछे अपना आकलन किया है और यह उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान ऐसे ही सामान्य से नीचे रहेगा लेकिन अगले हफ्ते से दोबारा गर्मी में तेजी आएगी.
क्या है तापमान के दो दिनों में लगभग 7 डिग्री नीचे आने की वजह
वैसे तो तापमान कई सारे मौसम से जुड़े फैक्टर से प्रभावित होता है. लेकिन पिछले दिनों आई गर्मी और उसके बाद तापमान में आई कमी के पीछे जो वजह है वह सामान्य नहीं है. दरअसल इंडो गंगेटिक प्लेन में पश्चिम से पूर्व की तरफ एक प्रेशर ग्रेडियंट बन रहा है. यह तब बनता है जब दो इलाकों के बीच में हवा के दबाव का अंतर हो जाए. दरअसल पश्चिम में अमृतसर और पूर्व में गोरखपुर के बीच हवा के दबाव में 10 ग्रेडियंट पॉइंट का अंतर हो गया है. जब हवा के दबाव में अंतर होता है तो हवा चलती है और इसी वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही है और इस वजह से तापमान में कमी हुई है.
कब तक कम रहेगा तापमान?
दरअसल तापमान में जो कमी आई है वह सिर्फ अधिकतम तापमान यानी दिन में कमी नहीं है बल्कि रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को जो न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया वह सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे है. कई इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से लेकर 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई. हालांकि रविवार को भी हवा चलती रहेगी लेकिन उसकी रफ्तार में कमी आएगी. जैसे ही हवा की रफ्तार बदलेगी वैसे ही गर्मी का दौर एक बार फिर से शुरू हो जाएगा. यानी अप्रैल की शुरुआत से गर्मी फिर से अपना रौद्र रूप दिखा सकती है.