
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है. राजधानी में सीएम फेस के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अगला मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित विधायकों में से ही चुना जाएगा. ऐसे में अगर किसी महिला विधायक को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है तो किसको मौका मिल सकता है? चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली में BJP की 4 महिला विधायक-
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार 4 महिला विधायक बनी हैं. इसमें रेखा गुप्ता, शिखा राय, पूनम शर्मा और नीलम पहलवान के नाम शामिल हैं. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता चुनाव जीती हैं. जबकि नजफगढ़ सीट से नीलम पहलवान ने जीत दर्ज की है. वजीरपुर से पूनम शर्मा और ग्रेटर कैलाश से शिखा राय ने जीत हासिल की है.
रेखा गुप्ता ने 29595 वोटों से जीत हासिल की है. जबकि ग्रेटर कैलाश से शिखा राय ने 3188 वोटों से जीत दर्ज की. वजीरपुर से पूनम शर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता को 11425 वोटों से हराया है. नजफगढ़ सीट से नीलम पहलवान से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार को 29009 वोटों से हराया है.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अगला मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित 48 विधायकों में से चुना जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए महिला विधायक को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है. कैबिनेट में दलितों और महिलाओं की हिस्सेदारी भी अहम होगी.
27 साल बाद बीजेपी को मिली जीत-
दिल्ली में बीजेपी को 27 सालों के बाद जीत मिली है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. आम आदमी पार्टी के सभी बड़े दिग्गज लीडर चुनाव हार गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हार का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री आतिशी को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वो सिर्फ 3500 वोटों से जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: