
दिल्ली के मुंडका में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बिल्डिंग में 150 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. रेस्क्यू टीम अब तक 100 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल चुकी है. बता दें कि रेस्क्यू जारी है और तीसरे मंजिल पर तलाश की जा रही है. अभी भी बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह हादसा इतना बड़ा है कि लगातार शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिल्डिंग पूरी तरह से आग के हवाले हो चुकी है जिसको बुझाने का काम लगातार जारी है. मौके पर NDRF की टीम और दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद है. हालांकि, आग लगने के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है.
शाम 4:45 पर आग लगने की आई थी खबर
पुलिस स्टेशन मुंडका में शाम 4.45 पर एक ऑफिस में आग लगने की कॉल आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जूट गई.
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की गई है.
कंपनी मालिक हिरासत में
कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है.
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत देश के प्रमुख नेताओं ने जताया दुःख