
भारत में 18 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली वाले दिन अगर आप मेट्रो से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको मेट्रो की टाइमिंग जान लेना बहुत जरूरी है. होली के दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन समेत दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर मेट्रो सर्विस सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी.
2.30 बजे के बाद सामान्य रूप से चलेगी मेट्रो
होली के दिन 18 मार्च को दिल्ली मेट्रो सेवा ढाई बजे के बाद शुरू होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'होली के त्योहार पर 18 मार्च 2022 (शुक्रवार) को रैपिड मेट्रो/ एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे तक उपलब्ध नहीं होगी. इस दिन ढाई बजे से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से चलेगी.'
करना पड़ सकता है इंतजार
वहीं, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होंगी. एक्वा लाइन (Aqua Line) पर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. इस दौरान पार्किंग समेत तमाम सुविधाएं भी ठप रहेंगी. वहीं त्योहार की वजह से ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में भी थोड़ी कमी देखे को मिल सकती है. यात्रियों को मेट्रो के इंतजार में समय बिताना पड़ सकता है. इसके अलावा सीआईएसएफ भी मेट्रो में यात्रा के लिए आ रहे लोगों पर निगरानी रखेगी और शराब पीकर या नशे में धुत होकर आ रहे लोगों को मेट्रो स्टेशनों में एंट्री करने से रोका जा सकता है.