scorecardresearch

दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में! प्रदूषण से सांस लेना हुआ मुश्किल, सर्दी ने दी दस्तक

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गुरुवार को भी 'बेहद खराब' बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया. कई इलाके 'रेड जोन' में हैं.

दिल्ली में एयर क्वालिटी और खराब दिल्ली में एयर क्वालिटी और खराब
हाइलाइट्स
  • दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में

  • दिवाली के बाद हवा फिर हुई जहरीली

दिल्ली और एनसीआर के लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ बढ़ती ठंड, दूसरी तरफ बिगड़ती हवा की गुणवत्ता. दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि तापमान में गिरावट ने सर्दी की दस्तक पहले ही दे दी है.

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गुरुवार को भी 'बेहद खराब' बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया. कई इलाके 'रेड जोन' में हैं.

हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे धुंध और स्मॉग की परतें शहर पर छाई हुई हैं. सुबह-सुबह का नजारा ऐसा है जैसे पूरा शहर किसी हल्के धुएं में लिपटा हो.

तापमान में गिरावट, सर्दी ने दी दस्तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है. यानी राजधानी में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच और रात का तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

दिवाली के बाद हवा फिर हुई जहरीली
हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के बाद राजधानी की हवा में जहर घुल गया है. पटाखों के धुएं, गाड़ियों से निकलते धुएं और पराली जलाने की घटनाओं ने मिलकर हालात और बिगाड़ दिए हैं. हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 जैसे कण सामान्य से कई गुना ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं.

घर से बाहर निकलने से बचें
डॉक्टरों का कहना है कि यह प्रदूषण लोगों के गले, आंख और फेफड़ों पर बुरा असर डाल सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. जब तक AQI मीडियम लेवल पर न आए, दिल्ली-एनसीआर में बाहर की गतिविधियां सीमित रखें. सुबह और शाम के समय टहलने से बचें, एन-95 मास्क का उपयोग करें और घर के अंदर पौधे लगाकर हवा को शुद्ध रखने की कोशिश करें.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश का ट्रायल एक बार फिर अटक गया है. जुलाई में शुरू होने वाला यह प्रयोग अब तक नहीं हो पाया है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जरूरी बादल मौजूद नहीं हैं.