
दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज एक बार फिर पलटा और तेज बारिश का दौर रात भर चलता रहा. मार्च के महीने में लगातार मौसम जैसे आंख मिचौली खेल रहा है. कभी सूरज की तपिश से गर्मी बढ़ने लगती है, तो कभी अचानक मौसम यू टर्न लेता है और ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर शुरु हो जाता है. हालांकि दिल्ली वालों को मौसम का ये मिजाज खूब रास आ रहा है.
1 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बदरा
लेकिन अभी तो ये शुरुआत है. क्योंकि मौसम का ये ठंडा ठंडा और कूल कूल वाला मिजाज अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिन राहत भरे होने वाले हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 31 मार्च को बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. 1 अप्रैल को भी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम सुहाना ही बना रहेगा.
भले ही अप्रैल का आगाज़ होने वाला हो, लेकिन मौसम लोगों को जाती हुई सर्दियों का एहसास करा रहा है. अप्रैल के महीने में गर्मी दस्तक देने को तैयार है लेकिन फिलहाल आने वाले कुछ दिन राहत भरे ही रहेंगे और मौसम की ये मेहरबानी लोगों के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है.
ओले गिरने का भी है अलर्ट
दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ ठंड ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है. जिसने दिल्ली वालों को खुश कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने आज भी हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में आज ओले गिरने का भी अलर्ट है.
वीकेंड पर खुशनुमा रहेगा मौसम
आज अधिकतम तापमान सिर्फ 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है. अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. यानी वीकेंड पर भी मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने वाला है. मौसम ने अचानक कैसे करवट ली है. इसे इस तरह समझिए कि महज महज दो घंटे में तापमान में 13 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अचानक मौसम में हुए इस बदलाव का असर रातों में ज्यादा देखने को मिल रहा है..रातें ठंडी हैं, तो उम्मीद यही है कि मौसम का ये खुशनुमा मिजाज आपके वीकेंड को भी खुशनुमा बनाएगा.