Delhi New CM Oath Ceremony
Delhi New CM Oath Ceremony दिल्ली में नई सरकार की ताजपोशी की तैयारी शुरू हो गई है. 20 फरवरी गुरुवार को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम जारी हो गया है. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कल 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. हालांकि, अभी तक दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा नहीं हुई है. भाजपा आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा देगी. विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. भाजपा ने कई खास मेहमानों को दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है. आइए इन खास मेहमानों के बारे में जानते हैं.
खास मेहमान को न्यौता
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने तमाम लोगों को दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया. भाजपा ने शपथ समारोह में कुछ खास मेहमानों को भी न्यौता दिया है. झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष को भाजपा की ओर से न्यौता भेजा जा रहा है.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए वूमेन ऑटो ड्राइवर को न्यौता भेजा है. इसके अलावा दिल्ली के कैब ड्राइवर और ड्राइवर को भी शपथ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है. इन सभी खास मेहमानों के आने की संभावना है.
केजरीवाल को न्यौता
भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शपथ समारोह का न्यौता भेजा है. इसके अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और एनडीए के नेताओं को भी बुलाया गया है.
फिल्मी सितारे
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हे सकते हैं. अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खेर समेत 50 से ज्यादा एक्टर-एक्ट्रेस के आने की संभावना है.
शपथ समारोह में देश के जाने-माने बिजनेस भी शामिल हो सकते हैं. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत एक दर्जन उद्योगपति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बाबा रामदेव, बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री और स्वामी चिदानंद समेत कई धर्म गुरुओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही हैं. रामलीला मैदान में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 11 से 12 बजे के बीच में सभी गेस्ट रामलीला मैदान पहुंचेंगे. 12 बजे शपथ लेने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रपरिषद वेन्यू पर पहुंचेंगे.
12.15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल रामलीला मैदान पहुंचेंगे. 12.20 पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. उनके साथ दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. 12.25 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. 12.30 पर नेशनल एंथेम होगा. इसके बाद शपथ ग्रहण की प्रोसेस शुरू होगी.
12.35 पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. पेपर पर साइन करेंगे. 10 मिनट बाद 12.45 पर मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. चीफ सेक्रेटरी सभी को एक-एक कर बुलाएंगे. फिर एलजी उनको शपथ दिलाएंगे. 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह का समापन हो जाएगा.