
बीटिंग रिट्रीट समारोह हर बार 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के बाद 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जो विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा.
समारोह शाम से थोड़ा पहले शुरू होता है, और जैसे ही सूरज ढलना शुरू होता है, यह झंडे को नीचे करने के साथ समाप्त होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल भारत में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन डिस्प्ले भी होगा. ड्रोन शो में 3,500 स्वदेशी ड्रोन दिखाई देंगे जो रायसीना हिल के ऊपर आकाश को रोशन करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह के दौरान नॉर्थ और साउथ ब्लॉक्स पर एक 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन भी स्थापित किया जाएगा .फॉर्मेशन जिन विभिन्न विषयों को दर्शाएगा उनमें स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र की सफलता, देश के युवाओं की तकनीकी शक्ति और भविष्य के पथ-प्रदर्शक रुझानों का मार्ग प्रशस्त करना शामिल है. इस कार्यक्रम का आयोजन मैसर्स बोटलैब्स डायनेमिक्स द्वारा किया जाएगा.
खुले रहेंगे मेट्रो स्टेशन
बता दें कि सेना के बैंड्स इस सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए शुक्रवार (27 जनवरी) और शनिवार (28 जनवरी) को रिहर्सल भी करेंगे. इस दौरान शाम को विजय चौक, रफी मार्ग और रायसीना रोड समेत आस-पास के कुछ रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं. हालांकि जो लोग सेरेमनी देखने जाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. गणतंत्र दिवस की तरह बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए भी आस-पास के मेट्रो स्टेशनों को खुला रखा जाएगा, ताकि लोग आसानी से विजय चौक तक पहुंच सकें. इससे ट्रैफिक कंजेशन भी कम होगा. बता दें कि सेना के जवान 28 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगे इसलिए आपको कुछ रास्तों को ना अपनाने की सलाह दी जाती है. ड्रेस रिहर्सल शाम को होती है.
किन रास्तों पर रहेगा जाम?
इस दौरान कर्तव्य पथ पर विजय चौक से मान सिंह रोड के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. मान सिंह रोड और जनपथ पर क्रॉस ट्रैफिक तो गुजरेगा, लेकिन रफी मार्ग पर उद्योग भवन और रेल भवन के गोल चक्कर से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा रायसीना रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, दारा शिकोह रोड, कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग से विजय चौक की तरफ जा रहे ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन की वजह से सारा ट्रैफिक रफी मार्ग, अशोक रोड, अकबर रोड, जनपथ, संसद मार्ग पर जमा होगा जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम हो सकता है. रविवार का दिन होने की वजह से बड़ी तादाद में लोग राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, इंडिया गेट समेत आसपास की अन्य इमारतों पर होने वाली लाइटिंग को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं. इस हिसाब से शाम को इंडिया गेट के आसपास काफी ज्यादा भीड़भाड़ हो सकती है.
लाल किले पर भी रहेगा ट्रैफिक
बता दें कि लाल किले पर भारत पर्व आयोजित होने वाला है जिसकी वजह से यहां और आसपास के इलाकों में 31 जनवरी तक ट्रैफिक रहेगा. गणतंत्र दिवस पर निकली झांकियां भी यहीं जमा होंगी, जिन्हें देखने का लोगों में खासा उत्साह रहेगा। साथ ही, कई सांस्कृतिक कार्यकम भी होंगे. यहां अलग-अलग राज्यों के फूड टेस्ट के हिसाब से फूड स्टॉल्स भी होंगे.पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वो घर से एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें.
कहां देखें?
समारोह विजय चौक पर होगा. इसके टिकट मुफ्त हैं लेकिन आपको उन्हें पहले से ऑनलाइन बुक करना होगा. समारोह की शुरुआत से थोड़ा पहले पहुंचने की आपको वहां पहुंचना चाहिए. इसके लिए सबसे पास शिवाजी स्टेडियम, जनपथ और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन हैं.
बीटिंग रिट्रीट का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा और दर्शक इसे रविवार को दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.