Restro Bar (Photo Credit : Ankit Singh)
Restro Bar (Photo Credit : Ankit Singh) दिल्ली में जारी येलो अलर्ट के कारण नए साल में जश्न का माहौल फीका पड़ गया है. होटल से लेकर पब्स तक सभी जगह पर पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं. इसी के तहत 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा रहा है.
दिल्ली के पब्स और रेस्टोरेंट में भी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए नया साल मनाया जा रहा है. पहले जहां पर इन जगहों पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, बुकिंग 2 महीने पहले से ही शुरू हो जाती थी वहीं इस बार फुटफॉल कम से कम देखने को मिल रहा है.
पहले इन सभी जगहों पर 2 से 3 महीने पहले बुकिंग हो जाया करती थी लेकिन अब इस तरह की कोई भी स्थिति देखने को नहीं मिल रही है. उनका कहना है कि हर बार यहां पर लाइव कंसर्ट, स्पेशल डीजे पार्टी, और स्पेशल बुलाया जाता था. इन सभी चीजों के लिए हम एक महंगी और अच्छी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी हायर करते थे. लेकिन इस बार ना ही कोई स्पेशल इवेंट है और ना ही किसी तरह का आयोजन किया गया है.
डीडीएमए के आदेश के अनुसार जितने भी लोग यहां पर आ रहे हैं, उनका थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है, टेंपरेचर नोट करके सभी का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और उसके बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
माय बार हेडक्वार्टर के अंदर बैठने की व्यवस्था भी कुछ इस तरह से है कि टेबल्स की सीटिंग अरेंजमेंट अल्टरनेट की गई है. साथ ही साथ सीटिंग केबिन को भी अलग अलग भागों में बांटा गया है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं. माय हेड क्वार्टर के ओनर गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस बार नए साल का जश्न बेहद ही फीके तरीके से मन रहा है. उन्होंने कहा कि पहले हम बहुत बड़े स्तर पर आयोजन किया करते थे लेकिन इस बार कोरोना ने सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया है. हम लोगों को इस बार फाइनेंशली भी बहुत नुकसान हुआ है.
इसके अलावा दिल्ली के ब्लूज रेस्टोरेंट और रेस्ट्रो बार में भीड़ न के बराबर हैं. सुबह से यहां पर बहुत कम लोग ही आए हैं. चूंकि रात को भी 9 बजे तक ही अनुमति है इसलिए नाइट पार्टी का आयोजन कैंसल कर दिया है. यहां के मैनेजर मनीष का कहना है कि 50 फीसदी की सेटिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की गई हैं. ज्यादा लोग नहीं आएंगे इसी कारण से कुछ खास तैयारियां नहीं की गई है. मनीष ने बताया कि पिछले 15 साल से इस प्रोफेशन में है और जितना फीका नया साल इस बार रहा वैसा अब तक कभी भी देखने को नहीं मिला.