scorecardresearch

Delhi coldest Day: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड... शीत लहर से कांप उठा शहर, जानें आने वाले दिनों में कितनी पड़ेगी सर्दी

दिल्ली में आज तीन साल की सबसे ठंडी सुबह का रिकोर्ड दर्ज किया गया. 2023 के बाद, इस साल जनवरी में तापमान 3 डिग्री तक गिरा. साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरने का नाम ही नहीं ले रही. ठंडे मौसम के साथ वायु प्रदूषण से भी लोग परेशान हैं.

Delhi wakes up to freezing 3º5C: What's fuelling the intense cold wave? Delhi wakes up to freezing 3º5C: What's fuelling the intense cold wave?
हाइलाइट्स
  • सबसे ठंडी सुबाह दिल्ली में आज

  • आने वाले दिनों में ठंड से और कांपेगी दिल्ली!

दिल्ली ने मंगलवार को बीते तीन सालों की सबसे ठंडी जनवरी की सुबह दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में आज का पारा गिर कर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं कड़ाके की ठंड के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी बिगड़ गई. जिस कारण लोगों को आज सुबह के वक्त ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा.

तीन साल में सबसे ज्यादा ठंड
IMD के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली का सबसे कम तापमान 16 जनवरी 2023 को दर्ज किया गया था, जब शहर का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. वहीं इस बार का तापमान भी सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान
शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है. पालम में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.

कोल्ड वेव की स्थिति
IMD के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है, तो उसे शीत लहर यानी कोल्ड वेव की स्थिति माना जाता है. विभाग ने बताया कि बुधवार को भी दिल्ली में ठंड का असर बना रह सकता है.

आने वाले दिनों में मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड बनी रहने की चेतावनी दी गई है. वहीं आने वाले दिनों में भी दिल्ली का पारा और गिर सकता है. आने वाले दिनों में ठंड के साथ-साथ ठंडी हवा चलने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है. 

हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ी
ठंड के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब होते नजर आई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 337 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

कौन-सा इलाका रहा सबसे प्रदूषित
CPCB के SAMEER ऐप के मुताबिक, 29 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रिकार्ड की गई . वहीं एक स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' और नौ स्टेशनों पर 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 411 रिकॉर्ड किया गया, जो एक 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

AQI श्रेणियों का मतलब

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर